राजसमंदः साइबर ठगों का सोशल मीडिया पर कब्जा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ का अकाउंट हैक, डीपी लगाकर मांग रहे रुपए
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1538032

राजसमंदः साइबर ठगों का सोशल मीडिया पर कब्जा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ का अकाउंट हैक, डीपी लगाकर मांग रहे रुपए

Rajsamand news: राजसमंद जिले के साइबर ठग सक्रिय हैं, आपको अज्ञात साइबर ठगों का सोशल मीडिया पर कब्जा बना हुआ है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष का सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया. ठगों ने वाट्सएप की डीपी पर लगाई हरि​ सिंह राठौड़ की फोटो लगाई.

राजसमंदः साइबर ठगों का सोशल मीडिया पर कब्जा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ का अकाउंट हैक, डीपी लगाकर मांग रहे रुपए

Rajsamand news: राजसमंद में एक ओर जहां वर्ष 2023 में राजसमंद पुलिस साइबर ठगों पर नकैल कसने की कार्रवाई को पहली प्राथमिता पर लिए हुए है, तो वहीं इन साइबर ठगों ने राजसमंद पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए चुनौती दे डाली है. बता दें कि राजसमंद जिले में साइबर ठगों ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया है. इन साइबर ठगों ने राजसमंद जिले में किसी ओर की नहीं बल्कि राजसमंद कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि सिंह राठौड़ के सोशल मीडिया अकाउंट को निशाना बनाया है. 

fallbackआपको बता दें कि सोशल मीडिया अकाउंट पर हरिसिंह राठौड़ की फोटो लगाकर उनके परिचितों से रुपए मांगे जा रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ के वाट्सएप नंबर पर उनकी फोटो लगाकर साइबर ठग रुपए मांगने का काम तेजी से कर रहे हैं. इतना ही नहीं ठग द्वारा रुपए बैंक अकाउंट और पेटीएम करने को कहा जा रहा है.

इस पर परिचितों को शक होने पर उन्होंने फोन पर हरिसिंह राठौड़ से संपर्क किया तो पूरा मामले का खुलासा हुआ और तुरंत प्रभाव से राजसमंद कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने केलवा थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए सोशल मीडिया पर अपील जारी करते हुए लिखा मेरे नाम से साइबर ठग आपको परेशान व रुपए की डिमांड कर सकते हैं, ऐसे साइबर ठगों से सावधान रहें. इनकी शिकायत केलवा थाने में दर्ज करवा दी गई है. फिलहाल केलवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- JDA Bulldozer: सुबह होते ही गरजने लगा जयपुर में जेडीए का बुलडोजर, गुर्जर की थड़ी पर बनी 5 मंजिला अवैध इमारत ध्वस्त, 142 अवैध बिल्डिंग सील

 

Trending news