Rajsamand News: तिलकायत श्री की आज्ञा व विशाल बावा की प्रेरणा से पहली बार मोती महल चौक में विशाल निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर का गोस्वामी तिलकायत 108 राकेश जी महाराज के 74वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में शिविर का आयोजन किया गया.
Trending Photos
Rajsamand News: राजसमन्द में पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के गोस्वामी तिलकायत 108 राकेश जी महाराज के 74 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में महाराज श्री की आज्ञा एवं गोस्वामी तिलकायत 105 विशाल बावा की प्रेरणा से मंदिर सेवा कर्मियों के स्वास्थ्य की प्राथमिकता एवं उनके समय की अनुकूलता एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रथम बार विशाल निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर में रक्तदान शिविर का आयोजन कनक कमल ट्रस्ट एवं लायंस क्लब वल्लभा नाथद्वारा के संयुक्त तत्वाधान में मोती महल चौक में आयोजित हुआ.
बता दें कि चिकित्सा शिविर का शुभारंभ गोस्वामी तिलकायत 108 राकेश जी महाराज श्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आशीर्वाद एवं विशाल बावा के बधाई संदेश एवं श्रीनाथजी मंदिर के बड़े मुखिया श्री इंद्रवदन जी गिरनारा एवं मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय द्वारा प्रभु श्रीनाथजी की छवि पर माल्यार्पण कर किया गया. प्रभु श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय द्वारा सभी चिकित्सा विशेषज्ञों का ऊपरना ओढ़ाकर एवं प्रभु श्रीनाथजी का प्रसाद प्रदान कर सम्मान किया गया.
नाथद्वारा स्थित मोती महल चौक में आयोजित चिकित्सा शिविर में लगभग 400 रोगियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया एवं चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त किया जिसमें मंदिर सेवाकर्मी एवं आमजन सम्मिलित हुए एवं लगभग 21 रक्त वीरों ने अपना रक्तदान किया.
तिलकायत श्री के जन्मोत्सव के अवसर पर तिलकायत श्री की आज्ञा एवं विशाल बावा की प्रेरणा से ही विश्व के 73 अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चिकित्सा विशेषज्ञ टेलीमेडिसिन के माध्यम से नाथद्वारा हॉस्पिटल में आमजन के लिए अपनी सेवाएं प्रारंभ कर रहे हैं, जो नाथद्वारा वासियों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.
इस कार्य के लिए विशेष रुप से विशाल बावा का विशेष योगदान है, जिनकी प्रेरणा से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 73 चिकित्सा विशेषज्ञ अपनी चिकित्सा सेवाएं टेलीमेडिसन के माध्यम से श्रीजी प्रभु के सेवकों एवं नाथद्वारा नगर वासियों के लिए अर्पित करेंगे.
चिकित्सा शिविर में विशेष रूप से इन चिकित्सा विशेषज्ञों अपनी सेवाएं प्रदान की जिनमें प्रो. डॉ. जे.के.छापरवाल (वरिष्ठ फिजीशियन वाइस चांसलर साईं तिरुपति यूनिवर्सिटी उमरडा उदयपुर ), प्रो डॉ. लाखन पोसवाल (वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ व प्रिंसिपल आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर ), डॉ. दिलीप जैन (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ.मनु शर्मा (मनोरोग चिकित्सक),
डॉ.बीएल जाट (क्रिटिकल केयर एवं एनेस्थीसिया), डॉ. गुंजन शर्मा (एमसीएच पीडियाट्रिक सर्जन), डॉ. सतीश चौधरी (एमडी फिजिशियन) डॉ. प्रकाश चौधरी (चर्म रोग विशेषज्ञ),संदीप सुराणा, राहुल, तेजस राठी, गिरीश जेठानी,इंद्रजीत सिंह आदि उपस्थित थे जिन्होंने इस शिविर में अपनी सक्रिय सेवाएं प्रदान की.