Rajasthan weather news: राजसमंद जिले में पिछले 3 दिन से बारिश का दौर जारी, कार चालक बहते-बहते बचा, पूरे वेग के साथ बह रही बनास नदी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1773770

Rajasthan weather news: राजसमंद जिले में पिछले 3 दिन से बारिश का दौर जारी, कार चालक बहते-बहते बचा, पूरे वेग के साथ बह रही बनास नदी

Rajasthan Weather: राजसमंद (Heavy Rain in rajsamand) जिले में रूक रूक कर हो रही बारिश के चलते निचले इलाकों में भारी भी भर रहा है. ऐसे में यह बारिश नगर परिषद और नगर पालिका के व्यवस्थाओं की पोल खोल रही है. मोही-राज्यवास के बीच बहने वाली बनास नदी (Banas River) अपने वेग पर बह रही है. कार चालक ने वहां से अपनी कार निकालने का प्रयास किया लेकिन वह उसी में बीच में फंस गया.

Rajasthan weather news: राजसमंद जिले में पिछले 3 दिन से बारिश का दौर जारी, कार चालक बहते-बहते बचा, पूरे वेग के साथ बह रही बनास नदी

Rajasthan Weather, Rajsamand heavy rain for 3 days: राजस्थान में मानसून (Mansoon in Rajasthan) की दस्तक के साथ राजसमंद (Rajsamand Weather)  जिले में पिछले तीन दिनों से कभी तेज तो कभी धीरे रूक रूक कर बारिश का दौर जारी है. बता दें कि राजसमंद बारिश (Rajsamand heavy rain) शुरू होने से पहले किसानों ने अपने अपने खेत जोतते हुए खेतों में बुवाई का कार्य शुरू किया था. इसके बाद किसानों ने खेतों में आ रही खरपत वार हटाने का कार्य प्रारंभ किया, लेकिन बारिश होने के कारण खेतों में पानी भर गया और अब खरपतवार का कार्य भी किसानों द्वारा कुछ दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

राजसमंद जिले में पिछले तीन दिनों बारिश का दौर

बता दें कि राजसमंद जिले में रूक रूक कर हो रही बारिश के चलते निचले इलाकों में भारी भी भर रहा है. ऐसे में यह बारिश नगर परिषद और नगर पालिका के व्यवस्थाओं की पोल खोल रही है. बता दें कि बारिश के चलते जिले की नदी,नाडी और तालाब उफान पर है. इनके पास नहीं जाने को लेकर राजसमंद जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट भी जारी किया हुआ है. वहीं जिले के सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया हुआ कि अभी लोगों को नदी,तालाब व नाड़ी में नहाने व इनके पास जाने से रोके.

चालक कार छोड़ अपनी जान बचाई

बता दें कि राजसमंद पुलिस द्वारा कुछ समय पहले से ही लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन फिर भी एक्के दुक्के लोगों अपनी मनमानी के चलते बाहर निकल रहे हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं. बता दें आज सुबह भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां पर मोही-राज्यवास के बीच बहने वाली बनास नदी अपने वेग पर बह रही है इसी बीच एक कार चालक ने वहां से अपनी कार निकालने का प्रयास किया लेकिन वह उसी में बीच में फंस गया.

बनास नदी का वेग डराने वाली

बता दें कि उस वक्त कार चालक ने जैसे तैसे करके अपनी जान बचा ली और कार को वहां पर ही छोड़ दी. इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ग्रामीणों और क्रेन की मदद से कार को पानी से बाहर निकाला गया.

Trending news