Rajsamand News : राजसमंद जिले के नाथद्वारा में राजसमंद सांसद दीया कुमारी का क्रेज देखने को मिला. महिलाओं ने सांसद दीया कुमारी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उन्हें घेर लिया.
Trending Photos
Rajsamand News : राजसमंद जिले के नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में स्थित हल्दीघाटी में भाजपा का जनआक्रोश महासम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में काफी बड़ी तादाद में महिलाएं और पुरूषों ने शिकरत की. तो वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले ही राजसमंद सांसद दीया कुमारी का क्रेज देखने को मिला.
कार्यक्रम में आईं महिलाओं ने सांसद दीया कुमारी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उन्हें घेर लिया. इस पर सांसद दीया कुमारी ने सभी के साथ एक एक कर फोटो खिंचवाई और उसके बाद वह कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुईं. बता दें कि जन आक्रोश महासम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, राजसमंद सांसद दीया कुमारी, राजसमंद भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, राजस्थान भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा सहित जिले के तमाम भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं शिरकत की.
सांसद दीया कुमारी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार हर गलत चीज में इतिहास बना रही है. कांग्रेस सरकार से जनता परेशान और प्रताड़ित है. इसी के चलते भाजपा की ओर से जन आक्रोश यात्रा निकाली गई जिसमें कांग्रेस सरकार के खिलाफ लोगों ने काफी शिकायत दर्ज करवाई है. इन शिकायतों को भाजपा मुख्यमंत्री तक पहुंचाएगी लेकिन मुख्यमंत्री तो केवल अपनी कुर्सी बचाने में ही लगे हुए हैं. कांग्रेस सरकार के इन चार साल में विकास नहीं हो पाया है और कानून व्यवस्था तो पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. ,इसी के चलते राजस्थान में हर वर्ग पर अत्याचार हो रहा है और अभी तक किसी की भी नहीं सुनी जा रही है. सांसद दीया कुमारी ने जी मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि इस कांग्रेस सरकार में हर परीक्षा में पेपर लीक हो रहे है और अब तक लगभग 16 बार पेपर लीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें..
नए साल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और कार में हुई जोरदार भिड़ंत, कार के परखच्चे उड़े, 5 लोगों की मौत
हनुमान जी ने भगवान सूर्यदेव को बनाया था गुरु, करने पड़े थे जतन, तब बने 'नौ निधियों' के दाता