परशुराम जयंती आज: राजसमंद में विप्र फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया रक्तदान शिविर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1663764

परशुराम जयंती आज: राजसमंद में विप्र फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया रक्तदान शिविर

Rajsamand: राजसमंद में भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई. इस दौरान विप्र समाज के लोगों बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस  दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.

 

परशुराम जयंती आज: राजसमंद में विप्र फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया रक्तदान शिविर

Rajsamand: राजसमंद में भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर आज राजसमंद जिला मुख्यालय पर विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इसमें जिले भर के युवाओं ने रक्तदान कर पुनीत कार्य में सहयोग दिया.

विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री शांतिलाल पालीवाल ने बताया कि फाउंडेशन के 14 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित श्रीराम वाटिका में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. जिसमें सभी उम्र और सभी वर्ग के महिला पुरुषों ने रक्त दान कर शिविर को सफल बनाया.

फाउंडेशन की ओर से देशभर में रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है. जिसमें 14हजार यूनिट रक्त एकत्रित करना लक्ष्य रखा गया है. पालीवाल ने बताया कि परशुराम जयंती के अवसर पर रविवार शाम को नाथद्वारा में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसमें मुख्य आकर्षण देश भर से प्रमुख स्थान और व्यक्तियों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी.

ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर 18 गांवों में नहीं बजती शहनाई, सवाईमाधोपुर में मनाया जाता है शोक, ऐसा क्यों?

 

 

Trending news