राजसमंद से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 वीं भव्य परशुराम कावड़ यात्रा 2022 आज गाजे बाजे के साथ रवाना हुई.
Trending Photos
Rajsamand: राजस्थान के राजसमंद से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 वीं भव्य परशुराम कावड़ यात्रा 2022 आज गाजे बाजे के साथ रवाना हुई. आपको बता दें कि राजसमंद के कांकरोली स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर से कावड़िऐं डीजे की धुन पर थिरकते हुए कुंभलगढ़ के लिए रवाना हुए, जहां पर भगवान शिव का इन कावड़ियों द्वारा अभिषेक किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- युवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के पत्रक किए वितरित
आपको बता दें कि अरावली की वादियों में स्थित भगवान परशुराम एक गुफा नुमा मंदिर में विराजमान है जो कि राजस्थान के अमरनाथ भगवान के नाम से विख्यात है. खास बात यह है कि राजसमंद से निकली इस कावड़ यात्रा में पैदल यात्री भी शामिल हुए, जिनमें महिलाएं भी डीजे की धुन पर नाचती गाती हुई रवाना हुई. आपको बता दें कि राजसमंद जिला मजिस्ट्रेट नीलाभ सक्सेना ने पूर्व में कावड़ यात्रा को देखते हुए कानून और व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की थी, इसी के चलते आज निकली कांवड़ यात्रा पर राजसमंद एडीएम रामचरण शर्मा और एसडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला ने पूरी तरह से नजर बनाए रखी, तो वहीं इस दौरान भारी पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा.
इन कावड़ियों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा, राजसमंद डिप्टी बेनी प्रसाद मीणा, राजनगर थानाधिकारी हनवन्त सिंह राजपुरोहित और कांकरोली थानाधिकारी लक्ष्मणराम सहित तमाम पुलिसकर्मी इन कावड़ियों के साथ चलते हुए नजर आए, तो वहीं ज़ी मीडिया से वार्ता के दौरान राजसमंद अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरण शर्मा ने बताया कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन के पुख्ता बंदोबस्त किए हुए हैं. सुरक्षा की दृष्टि के साथ कावड़ यात्रियों के साथ पुलिस जाब्ता भी चल रहा है. इस कावड़ यात्रा के साथ मेडिकल वाहन भी चल रहा है, तो वहीं इनके खाने पीने की व्यवस्था भी की गई है.
Reporter: Devendra Sharma