जनवरी में होगी अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कर्मिकों की कंप्यूटर परीक्षा, 31 दिसंबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1468553

जनवरी में होगी अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कर्मिकों की कंप्यूटर परीक्षा, 31 दिसंबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि

राजस्थान सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपात्मक नियुक्ति नियम 1996 के नियम 9 के अंतर्गत प्रक्रियात्मक अपेक्षा में कंप्यूटर पर टंकण परीक्षा अंग्रेजी/हिंदी माध्यम के सॉफ्टवेयर के द्वारा जिला स्तर पर जनवरी 2023 को जिला मुख्यालय राजसमंद में परीक्षा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसके

जनवरी में होगी अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कर्मिकों की कंप्यूटर परीक्षा, 31 दिसंबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि

राजसमंद: राजस्थान सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपात्मक नियुक्ति नियम 1996 के नियम 9 के अंतर्गत प्रक्रियात्मक अपेक्षा में कंप्यूटर पर टंकण परीक्षा अंग्रेजी/हिंदी माध्यम के सॉफ्टवेयर के द्वारा जिला स्तर पर जनवरी 2023 को जिला मुख्यालय राजसमंद में परीक्षा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिये आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 है.यह जानकारी राजसमंद अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरन शर्मा ने दी है.

उन्होंने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 को सांय 6 बजे तक है तथा निर्धारित तिथि के उपरांत आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे प्रार्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन अपने विभाग से परीक्षा से सम्मिलित होने के लिए स्पष्ट अनुशंसा करा कर कार्यालय जिला कलेक्टर राजसमंद के संस्थापक अनुभाग कमरा नमबर 103 में आवश्यक रूप से जमा कराना सुनिश्चित करावे. बता दें कि परीक्षा के लिए आवेदन फीस पांच सौ रुपये बैंकर्स चेक/डीडी के माध्यम से लिया जाएगा.

जिले की ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम
तो वहीं जिले की सभी पंचायत समितियों में 5 से 12 दिसम्बर 2022 तक सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी के निर्देशानुसार सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम किया जाना हैं.इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी, जिला परिषद के निर्देशन में अंकेक्षण दलों को आज को महात्मा गांधी नरेगा, मिड-डे-मिल, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं 15वां वित्त आयोग से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.,जिसमें सभी ब्लॉक से लेखाधिकारी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, एमआईएस मैनेजर तथा ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों द्वारा भाग लिया गया है,इनको प्रशिक्षण गुगल मिट लिंक के माध्यम से अनिल सनाढ्य एक्सईएन (नरेगा), जगदीश प्रसाद मीणा, पीओ (लेखा), शिवराज शर्मा लोकपाल, सत्यनारायण लड्ढा एएओ, जिला एमआईएस मैनेजर अभिषेक त्रिपाठी तथा प्रशिक्षण समन्वयक नरेश लाल खटीक द्वारा प्रदान किया गया.

Trending news