राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2022: आमेट में हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद ABVP अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1317122

राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2022: आमेट में हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद ABVP अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

छात्रसंघ चुनाव के नाम वापसी के अंतिम दिन राजसमंद जिले के आमेट में उस वक्त माहौल गरमा गया, जब कॉलेज प्रशासन ने अनिता राजपूत को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया. 

राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2022

Kumbhalgarh: छात्रसंघ चुनाव के नाम वापसी के अंतिम दिन राजसमंद जिले के आमेट में उस वक्त माहौल गरमा गया, जब कॉलेज प्रशासन ने अनिता राजपूत को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया. ऐसे में एबीवीपी प्रत्याशी हिम्मत गुर्जर को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. इस दौरान विरोध प्रदर्शन और हंगामे को देखते हुए कॉलेज में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया. 

यह भी पढ़ें- Kumbhalgarh: 23 लाख की चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा

साथ ही जानकारी के मुताबिक एनएसयूआई के प्रत्याशी अनीता राजपूत के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया था कि वह एक निजी स्कूल में अध्यापिका है और वहां से वेतनभोगी है, इसमें लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर उसका नामांकन निरस्त किया गया. 

इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में एनएसयूआई और कांग्रेसी कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे और हंगामा करने लगे. विवाद बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया. हालांकि बाद में कॉलेज प्रशासन ने हिम्मत गुर्जर को निर्वाचन प्रमाण पत्र देकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की घोषणा की. इसके बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में आतिशबाजी कर और मिठाईयां बांटकर अपनी खुशियों का इजहार किया.

Reporter: Devendra Sharma

Trending news