प्रतापगढ़: वीर तेजाजी महाराज के विशाल मेले में हजारों दर्शनार्थियों ने किए दर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1337385

प्रतापगढ़: वीर तेजाजी महाराज के विशाल मेले में हजारों दर्शनार्थियों ने किए दर्शन

वीर तेजाजी महाराज के विशाल मेला धमोतर पंचायत समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुलमीपुरा द्वारा दूधली टांडा गांव के समीप वीर तेजाजी महाराज मंदिर पर आयोजित हुआ.

प्रतापगढ़: वीर तेजाजी महाराज के विशाल मेले में हजारों दर्शनार्थियों ने किए दर्शन

प्रतापगढ़: वीर तेजाजी महाराज के विशाल मेला धमोतर पंचायत समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुलमीपुरा द्वारा दूधली टांडा गांव के समीप वीर तेजाजी महाराज मंदिर पर आयोजित हुआ. गांव के दशरथ लबाना ने बताया कि मेले का शुभारंभ वीर तेजाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा के पश्चात विधिवत प्रारंभ हुआ.

मेले के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने वीर तेजाजी महाराज का दर्शन का लाभ लिया एवं मेले में बच्चों के खिलौने, महिलाओं के श्रंगार, घरेलू सामान, बर्फ गोले, चाट सेंटर, पानी पतासे, फल, सब्जी, खाद्य पदार्थ आदि की दुकानें लगी. मेले मे ग्राम पंचायत द्वारा दर्शनार्थियों को किसी बात की परेशानी ना हो के लिए लगातार माइक के जरिए शांति व्यवस्था बनाकर दर्शन करने की अपील की. रात्रि में सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की एक शाम तेजाजी के नाम पर कथा आयोजित हुई.

Reporter- Vivek Upadhyay

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news