Pratapgarh: वनरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित प्रार्थीयों के लिए पैदल चाल का आयोजन, 30 प्रार्थी हुए शामिल
Advertisement

Pratapgarh: वनरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित प्रार्थीयों के लिए पैदल चाल का आयोजन, 30 प्रार्थी हुए शामिल

प्रतापगढ़ वन मंडल की ओर से वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 में चयनित अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जा रही शारीरिक दक्षता जांच के तहत पैदल चाल का आयोजन किया गया. शहर के खेल गांव में पुरुष वर्ग के लिए आयोजित 25 किलोमीटर की पैदल चाल में 30 अभ्यर्थी शामिल हुए .

Pratapgarh: वनरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित प्रार्थीयों के लिए पैदल चाल का आयोजन, 30 प्रार्थी हुए शामिल

Pratapgarh news: प्रतापगढ़ वन मंडल की ओर से वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 में चयनित अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जा रही शारीरिक दक्षता जांच के तहत पैदल चाल का आयोजन किया गया. शहर के खेल गांव में पुरुष वर्ग के लिए आयोजित 25 किलोमीटर की पैदल चाल में 30 अभ्यर्थी शामिल हुए . 1 व 2 मई को महिला अभ्यर्थियों के लिए पैदल चाल का आयोजन होगा. 

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने टोंक सांसद की थपथपाई पीठ, वीडियो हुआ Viral, जाने क्या है वजह

सहायक वन अधिकारी दारासिंह राणावत ने बताया कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित 412 महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. शहर के खेल गांव में बीती 24 अप्रैल से चल रहे इस प्रतियोगिता शिविर में पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए अलग-अलग समूह बनाकर क्रिकेट बॉल थ्रो, शॉट पुट , हाइट, चेस्ट मेडिकल जांच आदि में चयनित अभ्यर्थियों के लिए अगले दिन पैदल चाल का आयोजन किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- Dholpur news: 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मियों की हड़ताल, जानिए पूरा मामला

26 अप्रैल को 91 अभ्यर्थियों के समूह में से 30 का पैदल चाल के लिए चयन किया गया. पुरुष वर्ग के लिए आज सभी चयनित 30 अभ्यर्थियों की 25 किलोमीटर की पैदल चाल आयोजित की गई, जिसे 4 घंटे में पूरा करना था. राणावत ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों के लिए आगामी 1 और 2 मई को 16 किलोमीटर पैदल चाल का आयोजन होगा. शारीरिक दक्षता जांच शिविर आगामी 3 मई तक चलेगा.

ये भी पढ़ें- Sri Ganganagar news: दो ट्रकों में आग लगने से मची अफरा-तफरी, जानें क्या थी आग लगने की वजह 

REPORTER- HITESH UPADHYAY

Trending news