प्रतापगढ़: कार में डोडा चूरा तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार, 40 किलो डोडा चूरा बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1848092

प्रतापगढ़: कार में डोडा चूरा तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार, 40 किलो डोडा चूरा बरामद

प्रतापगढ़ न्यूज: कार में डोडा चूरा तस्करी करते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही  40 किलो डोडा चूरा बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

प्रतापगढ़: कार में डोडा चूरा तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार, 40 किलो डोडा चूरा बरामद

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ कोतवाली पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 40 किलो डोडा चूरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि इन दिनों तस्करी के संभावित रास्तों पर नाकाबंदी की जा रही है.

इसके तहत थाना प्रभारी भगवानलाल और टीम की ओर से सोमवार रात को चनियाखेड़ी के पास वरमंडल हवाई पट्टी के पास नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान से हवाई पट्टी की ओर से एक कार आती दिखी. जिसके आगे की तरफ लाल रंग की प्लेट लगी हुई होकर प्लेट पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री राजपुत करणी सेना लिखा हुआ था. इस कार को रुकवाने का प्रयास किया गया.

 कार में डोडा चूरा के दो काले कट्टे 

इस पर कार चालक कार को वापस मोड़ने का प्रयास करने लगा. इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. कार की तलाशी ली गई. कार में दो काले कट्टे रखे हुए थे. इनमें डोडा चूरा भरा हुआ था. इसका वजन 40 किलो हुआ. पुलिस नेे आरोपी पुखराज जैन निवासी पिपलखूंटा थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर एमपी को गिरफ्तार किया. एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है.

पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने पिछले 10 दिनों में थाना प्रतापगढ़, छोटीसादडी, रठांजना, धोलापानी, घंटाली में कुल सात प्रकरण दर्ज किए है. इनमें 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से कुल 19 क्विंटल 42 किलो डोडाचुरा जब्त किया गया. इस दौरान 2 मोटरसाइकिल, 2 पिकअप, 2 कार को जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें-

सुसाइड का गढ़ बनता जा रहा राजस्थान का ये इलाका, अब 16 साल के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम

अब WhatsApp पर भी भेजी जा सकेगी HD फोटो और वीडियो, जानिए ये तरीका

कांग्रेस विधायक का बयान-, चुनावी साल में निकलेगी CM के साथ अध्यक्ष जी की भी कमी

आखिर क्यों अंतरिक्ष में भेजा गया था कुत्ता, जानिए उसके साथ क्या हुआ?

Trending news