Hit And Run Law: हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रतापगढ़ में वाहन चालकों का आंदोलन आज लगातार तीसरे दिन भी जारी है. वाहन चालकों ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर जाम लगाने का प्रयास किया.
Trending Photos
Hit And Run Law : हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रतापगढ़ में वाहन चालकों का आंदोलन आज लगातार तीसरे दिन भी जारी है. वाहन चालकों ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर जाम लगाने का प्रयास किया. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालकों को समझाइश की. दूसरी ओर यात्री बसें बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पेट्रोल डीजल खत्म होने की आशंका में कई पेट्रोल पंपों पर दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों की कतारें लगी है. ऑल ड्राइवर कल्याण संघ के बैनर तले हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे वाहन चालकों ने दीनदयाल सर्किल पर पहुंचकर राष्ट्रीय राजमार्ग 56 को जाम करने का प्रयास किया. इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों को रोका गया.
ये भी पढ़ें- भीलवाड़ा न्यूज: अवैध लॉटरी ड्रा से चला लूट का 'खेला',6 शातिरों का था गिरोह, 2 गिरफ्तार
सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक शोराजमल मीणा और कोतवाली थाना अधिकारी भगवानलाल मेघवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. यहां पर आंदोलनकारी चालकों को समझाइश की गई. राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब जगह-जगह पुलिस की तैनाती की जा रही है. दूसरी और चालकों के हड़ताल पर चले जाने से माल एवं यात्री परिवहन पर बुरा असर पड़ा है.
शहर के बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा हुआ है ,आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो पेट्रोल और डीजल खत्म होने की आशंका में पेट्रोल पंपों पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की कतारें लगने लगी है.