राजस्थान के प्रतापगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर सियाखेड़ी जंगल वाले इलाके में एक पैंथर मृत हालत में मिला. पैंथर के पास मृत हालत में एक भैंस भी मिली.
Trending Photos
Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर सियाखेड़ी जंगल वाले इलाके में एक पैंथर मृत हालत में मिला. मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने पैंथर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार करवाया.
संभवतया किसी वाहन की टक्कर से पैंथर की मौत हुई है. पैंथर के पास मृत हालत में एक भैंस भी मिली. मृत पैंथर 8 से 9 साल का बताया जा रहा है.
सियाखेड़ी वन नाके के वनपाल त्रिलोकनाथ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर बरोल वनखंड में सड़क पर एक पैंथर और भैंस मृत हालत में पड़े हैं. इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी गई. वहां से पैंथर के शव को रेस्क्यू कर बारा की बावड़ी लाया गया.
यहां से उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शव को प्रतापगढ़ के रेस्क्यू सेंटर लाकर पोस्टमार्टम करवाया गया. पैंथर के सिर पर चोट के निशान थे. हालांकि उसके नाखून, दांत वगैरह सुरक्षित थे.
ये भी पढ़ें- बीकानेर का 'मोहित' है 150 बच्चों का बाप! वजन है 400 किलो
तहसीलदार, प्रशासनिक अधिकारियों एवं वन अधिकारियों की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया. त्रिलोकनाथ ने बताया कि पैंथर लगभग साढे 5 फीट लंबा और 8 से 9 साल का है और यह नर है. संभवतया किसी वाहन की टक्कर से चोट लगने के बाद पैंथर और भैंस की मौत हो गई.