लंपी डिजीज को महामारी घोषित करवाने की मांग तेज, प्रतापगढ़ में नहीं खुलीं दुकानें
Advertisement

लंपी डिजीज को महामारी घोषित करवाने की मांग तेज, प्रतापगढ़ में नहीं खुलीं दुकानें

बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. आवागमन पर भी बंद का असर देखा जा रहा है. गौ भक्त शहर में घूम कर लोगों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील कर रहे हैं. मोदी ने बताया कि दोपहर में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

लंपी डिजीज को महामारी घोषित करवाने की मांग तेज, प्रतापगढ़ में नहीं खुलीं दुकानें

Pratapgarh: लंपी संक्रमण की रोकथाम एवं गौ संवर्धन की मांग को लेकर आज गो भक्तों की ओर से प्रतापगढ़ बंद का ऐलान किया गया है. स्वैच्छिक बंद के इस आव्हान पर शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है. आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है. गौ भक्त शहर में घूम घूम कर बंद की अपील कर रहे हैं.

गौ रक्षा हिंदू दल के प्रदेश सचिव गोपाल मोदी ने बताया कि पूरे प्रदेश में लंपी स्किन संक्रमण का कहर जारी है. प्रतापगढ़ जिला भी अब इससे अछूता नहीं है रोजाना प्रदेश में सैकड़ों गौ माता दम तोड़ रही है.

यह भी पढे़ं- आपकी मुट्ठी में है आपके प्रमोशन का तरीका, ऑफिस में आजमाएं ये आसान उपाय

सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयास नाकाफी सिद्ध हो रहे हैं. सरकार ने गौ सेवा के नाम पर कर लगाया था, जिसके 22 सौ करोड़ रुपये खजाने में जमा है. इस विपदा में सरकार उस राशि का उपयोग नहीं कर रही है.

गौमाता को लंपी संक्रमण से बचाने के लिए सरकार कारगर उपाय करें और गौ संवर्धन के कार्य को आगे बढ़ाएं. इसी मांग को लेकर गौ रक्षा हिंदू दल और गौ भक्तों की ओर से स्वैच्छिक बंद की अपील की गई थी जिसका असर साफ तौर पर देखा जा रहा है. शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है. 

बाजारों में पसरा सन्नाटा
बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. आवागमन पर भी बंद का असर देखा जा रहा है. गौ भक्त शहर में घूम कर लोगों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील कर रहे हैं. मोदी ने बताया कि दोपहर में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

Reporter- Vivek Updhyay

प्रतापगढ़  की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- बीवी नहीं मिली तो बाइक पर बैल को बिठाकर घूम रहा युवक, वीडियो देख यकीन करना मुश्किल

यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं हमेशा नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, नहीं चलने देती किसी को पता

Trending news