प्रतापगढ़ महाविद्यालय में आठवीं बार भी APVP लहराएगी अपना परचम या NSUI जमाएगी कब्जा?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1321486

प्रतापगढ़ महाविद्यालय में आठवीं बार भी APVP लहराएगी अपना परचम या NSUI जमाएगी कब्जा?

चुनाव अधिकारी डॉक्टर एसएन रॉय ने बताया कि पीजी कॉलेज महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के लिए 2408 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. सुबह 10:00 बजे से मतों की गणना महाविद्यालय सभागार में शुरू होगी. पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम यहां पर किए गए हैं. ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी महाविद्यालय और आसपास के इलाकों पर निगरानी की जा रही है.

प्रतापगढ़ महाविद्यालय में आठवीं बार भी APVP लहराएगी अपना परचम या NSUI जमाएगी कब्जा?

Pratapgarh: गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां पर 4 पदों के लिए हुए मतदान में 3233 में से 2408 मत डाले गए थे. पीजी कॉलेज सभागार में सुबह 10:00 बजे से मतगणना शुरू हो गई है.

इसके लिए चार अलग-अलग टेबल लगाई गई हैं. दोपहर तक परिणाम आने की संभावना है. यहां पर एबीवीपी, एनएसयूआई और बीपीवीएम के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

यह भी पढे़ं- Rajasthan Student Union Election Result Live: किसके सिर सजेगा कैंपस किंग का ताज, आज होगा फैसला

चुनाव अधिकारी डॉक्टर एसएन रॉय ने बताया कि पीजी कॉलेज महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के लिए 2408 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. सुबह 10:00 बजे से मतों की गणना महाविद्यालय सभागार में शुरू होगी. पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम यहां पर किए गए हैं. ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी महाविद्यालय और आसपास के इलाकों पर निगरानी की जा रही है.

रॉय ने बताया कि सभी पदों के लिए मतगणना एक साथ चलेगी, मतगणना के दौरान पूरी पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है. परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी. दो मतगणना दलों को रिजर्व रखा गया है. जिले के पीपलखूंट, धरियावद, छोटी सादड़ी और राजकीय कन्या महाविद्यालय में भी मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी है.

Reporter- Vivek Upadhyay

 

 

Trending news