Rajasthan Election 2023: राजस्थान में नई आदिवासी पार्टी 'BAP' ने जारी की 10 उम्मीदवारों की लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1932477

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में नई आदिवासी पार्टी 'BAP' ने जारी की 10 उम्मीदवारों की लिस्ट

Rajasthan BAP Candidates List: राजस्थान में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने जा रही भारतीय आदिवासी पार्टी 'BAP' ने अपने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बता दें, कि ये पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी से टूटने के बाद बनी है. 

 

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में नई आदिवासी पार्टी 'BAP' ने जारी की 10 उम्मीदवारों की लिस्ट

Rajasthan Assembly Election 2023: प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. जानकारी के अनुसार 25 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा के लिए मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी. चुनाव के चलते सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. राजस्थान में अब तक कांग्रेस और बीजेपी का ही दबदबा रहा है, और इन दोनों दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को मौदान में उतार दिया है. लेकिन जानकारों का मानना है, कि इस बार मेवाड़-वागड़ में चुनाव अलग रंग में नजर आएंगे. इसकी मुख्य वजह भारतीय आदिवासी पार्टी यानी 'BAP' को बताया जा रहा है. बता दें, कि आदिवासियों के नाम से यहां नई पार्टी राजनीति के दंगल में दस्तक दे रही है. इतना ही नहीं, BAP ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है. बताया जा रहा है, कि पहली सूची में 10 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है.

मेवाड़ और वागड़ की 16 सीटों पर दावा

जानकारी के अनुसार, भारतीय आदिवासी पार्टी 'BAP'ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी है. बताया जा रहा है, कि ये उम्मीदवार मेवाड़ और वागड़ की 28 विधानसभा में से हैं. 'BAP' पार्टी की यह पहली लिस्ट है. बता दें, कि भारतीय आदिवासी पार्टी मेवाड़ और वागड़ की 28 विधानसभाओं में से रिजर्व 16 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का दावा कर चुकी है. 

भारतीय ट्राइबल पार्टी से हुए अलग

बता दें, कि जिस भारतीय आदिवासी पार्टी की चर्चा हो रही है, वो भारतीय ट्राइबल पार्टी टूटकर बनी है. बताया जा रहा है, कि आदिवासी क्षेत्र में आदिवासी समाज नाम से संगठन है, जिससे कई आदिवासी जुड़े हुए हैं. दरअसल, इससे पहले यह समूह भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ था, जो राजस्थान में पिछले इलेक्शन में पहली बार चुनावी मैदान में उतरी थी, जिसमें पार्टी के दो विधायक जीतकर आए थे. 

इन सीटों पर BAP ने की प्रत्याशियों की घोषणा 

  1. पिंडवाड़ा : मेघाराम गरासिया
  2. खेरवाड़ा : विनोद कुमार मीणा
  3. उदयपुर ग्रामीण : अमित कुमार खराड़ी
  4. सलूंबर : जीतेश कुमार मीणा
  5. धरियावद : थावरचंद मीणा
  6. आसपुर : उमेश मीणा
  7. चौरासी : राजकुमार रोत 
  8. घाटोल : अशोक कुमार निनामा
  9. बड़ी सादड़ी : फौजी लाल मीणा
  10. प्रतापगढ़ : मांगीलाल मीणा

यह भी पढ़ें...

मरने के बाद मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?

Trending news