Rajasthan Cabinet Expansion भजनलाल शर्मा कैबिनेट का हुआ विस्तार, 12 कैबिनेट समेत 22 मंत्रियों ने ली शपथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2036472

Rajasthan Cabinet Expansion भजनलाल शर्मा कैबिनेट का हुआ विस्तार, 12 कैबिनेट समेत 22 मंत्रियों ने ली शपथ

Rajasthan Cabinet Expansion: प्रदेश में भजन लाल सरकार के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया गया. 12 विधायकों को कैबिनेट मंत्री और 10 विधायकों को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाई गई.

Rajasthan Cabinet Formation Ceremony

Rajasthan Cabinet Expansion: प्रदेश में भजन लाल सरकार के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया गया. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सीएम भजन लाल शर्मा ने नए मंत्रियों को शपथ दिलवाई. इस दौरान मंच पर सीएस उषा शर्मा ने शपथ के लिए राज्यपाल से अनुमति ली. इसके बाद मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. जिसमें 12 विधायकों को कैबिनेट मंत्री और 10 विधायकों को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाई गई. इस तरह कुल मिलाकर भजन लाल सरकार में सीएम, 2 डिप्टी सीएम को मिलाकर कुल 15 कैबिनेट मंत्री हो गए हैं.

भजन लाल सरकार के मंत्री

डॉ किरोड़ी लाल मीणा, सवाई माधोपुर
गजेंद्र सिंह खींवसर, लोहावट
राज्यवर्धन सिंह राठौड़, झोटवाड़ा
बाबू लाल खराड़ी, झाड़ोल
मदन दिलावर, रामगंजमंडी
जोगाराम पटेल, लूणी
सुरेश सिंह रावत, पुष्कर
अविनाश गहलोत, जैतारण
जोराराम कुमावत, सुमेरपुर
हेमंत मीणा, प्रतापगढ़
कन्हैया लाल चौधरी, मालपुरा
सुमित गोदारा, लूणकरणसर

राज्यमंत्री के रूप में 10 को दिलाई शपथ

संजय शर्मा, अलवर
गौतम दक, बड़ीसादड़ी
झाबर सिंह खर्रा, श्रीमाधोपुर
सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, करनपुर, बीजेपी प्रत्याशी
हीरालाल नागर, सांगोद
ओटाराम देवासी, सिरोही
मंजू बाघमार, जायल
विजय सिंह चौधरी, नावां
केके विश्नोई, गुड़ामालानी
जवाहर सिंह बेढ़म, नगर

शपथ के दौरान ये लगे नारे:

सबसे पहले किरोड़ी लाल मीणा ने शपथ ली. गजेंद्र सिंह खींवसर ने जय हिंद, जय भवानी, जय नागणेचा माता, जय चामुंडा का नारा लगाया. मदन दिलावर ने भारत माता की जय का नारा लगाया. जोगाराम पटेल ने लगाया जय राजेश्वर का नारा. उन्होंने पांव छूकर प्रताप पुरी महाराज का आशीर्वाद लिया. सुरेश सिंह रावत ने सीएम के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. अविनाश गहलोत ने भारत माता की जय, जय–जय राजस्थान और जय श्रीराम का लगाया नारा. कन्हैयालाल ने CM और राज्यपाल दोनों के पैर छुए. संजय शर्मा ने भारत माता की जय, सनातन धर्म की जय, गाय माता की जय, जवाहर सिंह ने गिर्राज महाराज का, विजय सिंह चौधरी ने तेजाजी महाराज, सभी देवी देवता और भारत माता का जयकारा लगाया.
सुरेंद्र पाल टीटी को बनाया मंत्री
करनपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र पाल टीटी को भी मंत्री बनाया गया हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया सहित विधायक मौजूद रहे.

Trending news