गहलोत सरकार ने 2022-23 के अपने बजट घोषणा के जरिए IAS अधिकारियों के लिए जयपुर में आलिशान फ्लैट्स बनवाएं जाएंगे. ये फ्लैट्स पिंक सिटी के गांधीनगर में 32 बहुमंजिला आवास बनेंगे. इसके लिए जुलाई 2022 में 44.25 करोड़ की राशि की स्वीकृति जारी की गई थी. इसके लिए सरकार की तरफ से 18 महीनों का समय दिया गया है.
गहलोत सरकार ने 2022-23 के अपने बजट घोषणा के जरिए IAS अधिकारियों के लिए जयपुर में आलिशान फ्लैट्स बनवाएं जाएंगे. ये फ्लैट्स पिंक सिटी के गांधीनगर में 32 बहुमंजिला आवास बनेंगे. इसके लिए जुलाई 2022 में 44.25 करोड़ की राशि की स्वीकृति जारी की गई थी. इसके लिए सरकार की तरफ से 18 महीनों का समय दिया गया है.
इस बहुमंजिला आवास परिसर का क्षेत्रफल लगभग 7000 वर्गमीटर है. इन आलिशान फ्लैट्स के बेसमेट में पार्किंग की सुविधा दी जाएंगी. इसके साथ ही इसके ग्राउंड फ्लोर को अन्य लग्जरी सुविधाओं के साथ सुज्जित किया जाएगा.
फ्लैट के पहले फ्लोर से लेकर आठवें तक पर 4 फ्लैट होंगे. हर फ्लैट का क्षेत्रफल 3500 सक्वायर फुट का होगा.
हर फ्लैट में चार बेड रूम, ड्राइंग रूम, कार्यालय कक्ष एवं रिटेनर के लिए कमरा रखा जाएगा.
इसके अलावा अधिकारियों को पढने के लिए कॉमन एरिया में बैंक्वेट हॉल, पुस्तकालय, जिम, इनडोर खेल क्षेत्र, किड्स प्लेजोन, छोटे बच्चों के लिए कमरे का प्रावधान रखा गया है. इतना ही नहीं इन फ्लैट्स की छत पर टेनिस कोर्ट भी बनाया जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़