Ajmer: CM गहलोत और पायलट का विवाद चिंताजनक, जल्द सुलझ जाएगा मामला- डॉ चंद्रभान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1689566

Ajmer: CM गहलोत और पायलट का विवाद चिंताजनक, जल्द सुलझ जाएगा मामला- डॉ चंद्रभान

Ajmer News: राजस्थान 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष डॉ चंद्रभान अजमेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अशोक गहलोत और सचिन पायलट विवाद को चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि इस जल्द सुलझा लिया जाएगा. 

 

Ajmer: CM गहलोत और पायलट का विवाद चिंताजनक, जल्द सुलझ जाएगा मामला- डॉ चंद्रभान

Ajmer: राजस्थान 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष डॉ चंद्रभान आज एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे. सर्किट हाउस में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अशोक गहलोत और सचिन पायलट विवाद को लेकर पूछे गए सवाल पर बताया कि पार्टी में चल रहा गतिरोध चिंताजनक है. आज के परिपेक्ष में सही नहीं है, लेकिन इसे लेकर शीर्ष नेतृत्व जल्द ही मामले को सुलझा लेगा. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर जल्द ही एक-दो दिन में प्रदेश के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मीडिया से बातचीत कर मामले में जानकारी देंगे.

इससे पहले किसी भी बड़े नेता को इस पर बयान नहीं देना चाहिए. प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अपडेट है और इस मामले में जल्द ही कोई निर्णय लेते हुए मामले को सुलझाया जाएगा. डॉ चंद्रभान कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, लेकिन फिर भी वह इस विवाद को लेकर कुछ भी कहने से इनकार करते नजर आए.

उन्होंने कहा कि यह मामला राष्ट्रीय नेतृत्व का है और उनके द्वारा ही इस पर कोई टिप्पणी की जा सकती है गौरतलब है कि राजस्थान सरकार के मुखिया अशोक गहलोत द्वारा धौलपुर में सभा को संबोधित करते हुए पायलट कैंप पर सरकार गिराने के लिए करोड़ों रुपए लेने का आरोप लगाया और उसे वापस लौटाने के लिए भी कहा गया. इन आरोपों के बाद प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है जिसे लेकर सचिन पायलट खुद मैदान में उतरे और उन्होंने सभी आरोपों को खारिज करते हुए उल्टे अशोक गहलोत पर ही सवाल खड़े कर दिए.

भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री ने आज तक कुछ नहीं किया है और उन्हें अब किसी से उम्मीद भी नहीं है. ऐसे में 11 मई से प्रदेश में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर युवाओं को साथ लेते हुए वह 125 किलोमीटर पैदल यात्रा निकालेंगे. इस यात्रा की शुरुआत अजमेर स्थित आरपीएससी से होगी. इसे लेकर तमाम तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. सचिन पायलट के मुखर होते रवैया को लेकर कांग्रेस की चिंता भी बढ़ गई है. ऐसे में अब इस मुद्दे को किस तरह से कांग्रेस आलाकमान टैकल करता है यह देखने वाली बात होगी.

यह भी पढे़ं- 

इस दिन होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इंगेजमेंट, मनीष मल्होत्रा के ऑफिस पहुंचीं 'परी'

Laal Salaam: रजनीकांत का धाकड़ लुक आया सामने, लाल सलाम में 'मोइदीन भाई' के किरदार में दिखेंगे 'थलाइवर'

Trending news