Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1907189
photoDetails1rajasthan

Unique Wedding: स्पेनिश कपल को ऐसा भाया राजस्थान, घाघरा-चोली पहन हिंदू रीती-रिवाज से सजाई शादी

Unique Wedding: वो सात समंदर पार स्पेन से आए विदेशी हिंदुस्तान की कला और संस्कृति को देखकर अभी भूत हो गए. यहां की सनातन संस्कृति में जब देखा की शादी का मतलब सात जन्मों का संबंध है तो इस प्रेमी युगल ने भी अपने को सात जन्मों के संबंध में बांधने का निर्णय लिया और हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लिए. हमेशा हमेशा साथ रहने का वादा कर अग्नि को साक्षी मानकर एक दूसरे के हो गए. जी हां वो सात समंदर पर से आये तो हिंदुस्तान घूमने थे, लेकिन सनातन या यूं कहें हिन्दू धर्म से ऐसे प्रभावित हुए कि बस दोनों ने निर्णय किया कि अब उन्हें जन्म जन्म तक साथ रहना है जैसा हिन्दू ग्रंथ में लिखा है.

 

सनातन धर्म को देख हुए

1/5
सनातन धर्म को देख हुए

दरअसल स्पेन के रहने वाले फिलिप्स और विक्टोरिया पिछले लंबे समय से साथ रहते थे, जब वो हिंदुस्तान घूमने आए तो यहां के रीति रिवाज को देखा सनातन धर्म को देखा और यहां की कला संस्कृति को देखकर अभिभूत हो गए वो दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और जब देखा की शादी करना हिंदुस्तान में सात जन्मों तक साथ निभाना है तो उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से शादी करने का निर्णय लिया.

 

गाइड ने की मदद

2/5
गाइड ने की मदद

स्थानीय गाइड की मदद से आयोजन को ढूंढा और फिर हिंदू रीति रिवाज से शादी का आयोजन किया गया. फिलिप्स के साथ आए विदेशी बाराती बने तो विक्टोरिया के साथ जोधपुर की महिलाएं दुल्हन की सहेलियों के रूप में साथ में पहुंची. पंडित जी ने सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया और फिर अग्नि के साथ फेरे लिए गए और कुछ इसी तरह फिलिप्स और विक्टोरिया सात जन्मों के बंधन में बंध गए.

 

सात जन्मों का रिश्ता

3/5
सात जन्मों का रिश्ता

फिलिप्स और विक्टोरिया हिंदुस्तान भृमण पर है और उन्होंने हिंदू धर्म और सनातन धर्म से प्रभावित होकर सात जन्मों का रिश्ता निभाने का निर्णय किया. इसके लिए उन्होंने गाइड उदय सिंह चौहान से संपर्क किया.

 

उदय सिंह ने की शादी की व्यवस्था

4/5
उदय सिंह ने की शादी की व्यवस्था

उदय सिंह चौहान से आग्रह किया कि वह अग्नि के समक्ष साथ फेरे लेकर जन्मो जन्मो तक के लिए एक बंधन में बंधना चाहते हैं. इस पर उदय सिंह ने उनके शादी की सारी व्यवस्था की और दोनों ने ही अग्नि के समक्ष साथ फेरे लेकर हिंदू रीति रिवाज और परंपरा के साथ विधि विधान से शादी को संपन्न करवाया. 

 

विदेशी मेहमानों ने की शिरकत

5/5
विदेशी मेहमानों ने की शिरकत

जोधपुर के पता इलाके में आयोजित निजी होटल के इस कार्यक्रम में विदेशी मेहमानों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी शिरकत की इस दौरान फिलिप्स और विक्टोरिया के चेहरे पर एक अलग सी खुशी नजर आ रही थी.