Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2545401
photoDetails1rajasthan

Trending Quiz : राजस्थान में कहां है भारत की मोनालिसा ?

Trending Quiz: सामान्य ज्ञान का महत्व न केवल बातचीत में होता है, बल्कि यह जीवन के विकास, प्रतियोगी परीक्षाओं और व्यक्तिगत जीवन में निर्णय लेने में भी सहायक होता है.

राजस्थान की मोनालिसा

1/5
राजस्थान की मोनालिसा

राजस्थान में किशनगढ़ की बनी-ठनी को भारत की मोनालिसा कहा जाता है क्योंकि, कला विशेषज्ञों का मानना है कि ये मोनालिसा के चित्र के मुकाबले ही खूबसूरत है. बनी-ठनी, किशनगढ़ शैली का एक अद्भुत नमूना मानी  जाती है. ये चित्रकला शैली लगभग 300 साल से भी ज़्यादा पुरानी मानी जाती है. 

बनी-ठनी है भारत की मोनालिसा

2/5
बनी-ठनी है भारत की मोनालिसा

बताया जाता है कि बनी-ठनी, राजा सावंत सिंह की अनाम प्रेयसी थीं और राजा सावंत सिंह ने ही बनी-ठनी का चित्र बनवाया था. ये बनी-ठनी का चित्र राजा ने अपने दरबार में प्रदर्शित किया था. बनी-ठनी का चित्र राजा ने चित्रकार निहालचंद को दिखाया तो निहालचंद ने चित्र में कुछ गलतियां बतायी थी.

बनी-ठनी का अर्थ

3/5
बनी-ठनी का अर्थ

राजस्थानी शब्द बनी-ठनी का मतलब होता है, 'सजी-धजी' या 'सजी-संवरी'. बनी-ठनी को राधा के प्रतीक के रूप में भी चित्रित किया जाता रहा है. साल 1973 में भारत सरकार ने बनी-ठनी डाक टिकट जारी किया था.

किशनगढ़ विशेष शैली

4/5
किशनगढ़ विशेष शैली

किशनगढ़ शैली की विशेषताओं में पुरुषों की लंबी छरहरी बनावट, उन्नत ललाट, लंबी नाक, पतले होंठ, और विशाल नयन शामिल हैं. जो भारत की मोनालिसा की इस पेंटिंग में साफ दिखती हैं.

निहाल चंद ने की थी रचना

5/5
निहाल चंद ने की थी रचना

बनी-ठनी या एक भारतीय चित्रकला है, जो किशनगढ़ से सम्बन्धित है. इनकी रचना निहाल चन्द ने की थी. इसको भारत की मोनालिसा भी कहते हैं.