Somwar Ke Upay: हिंदू धर्म मेंसोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भोलेनाथ की मन से पूजा करने से मनवांछित वर की प्राप्ति होती है.
अगर शादी में देरी हो रही है या कोई विवाह संबंधी बाधा आ रही है, तो सोमवार के दिन विधि विधान से व्रत करके और भगवान शिव की पूजा करके बाधा दूर होती है. शिव जी को पगृहस्थ जीवन के प्रमुख देवता माना जाता है. इसलिए, उनकी पूजा करके विवाह की सम्पन्नता की कामना की जाती है.
सभी को घर में भगवान शिव और पार्वती के विवाह को दर्शाती एक फोटो रखी चाहिए. प्रतिदिन इस फोटो की पूजा करें और शादी में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए मन से प्रार्थना करें.
हर महीने की महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गौरी-शंकर की विधि-विधान से पूजा करें. इस पूजा में सुखी वैवाहिक जीवन प्राप्त करने की प्रार्थना की जाती है.
हर सोमवार को शिव मंदिर जाकर भगवान शिव की पूजा करें. मंदिर में रुद्राक्ष या शिवलिंग दान करना शुभ माना गया है. वहीं मंदिर में बेल पत्र चढ़ाएं.
हर सोमवार को ही नहीं बल्कि प्रतिदिन शिव स्त्रोत जैसे शिव शतक, शिव Rudraashtakam या लिंगाष्टक का पाठ करें. ऐसा करने से विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.