Rajasthan Chunav 2023: आज राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है, इस बीच जयपुर, अजमेर, जोधपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में वोटर्स में एक नया उत्साह देखने को मिला है. वोटर्स ने सेल्फी पॉइंट्स पर अपनी यादगार तस्वीरें क्लिक की हैं.
बुजुर्गों और युवाओं ने वोट डाला. इस दौरान वोटर बृजेश जादम ने कहा कि उन्होंने पहली बार वोट डाला है.
मतदान केंद्र पर दरवाजे से लेकर बूथ तक कारपेट बिछाया गया, गुब्बारों से पूरे परिसर को सजाया गया. इस दौरान अधिवक्ता मयंक ने सभी से राष्ट्रीय हित में वोट देने की अपील की.
वोटिंग के पल को यादगार बनाने के लिए राजस्थान की सभी पोलिंग बूथ पर सेल्फी पॉइंट्स बनाए गए हैं, इस बीच वोटर्स ने अपना वोट करने के बाद अपनी सेल्फी भी क्लिक भी कराई है. अजमेर, जयपुर, कोटा, जोधपुर समेत कई जिलों में लोगों के बीच काफी उत्साह दिखा है सेल्फी प्वाइंट पर
देवेंद्र सक्सेना ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं शहर में कई मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर नहीं होने से वोट डालने आए बुजुर्गों को परेशानी उठानी पड़ी.
हर्षुल मेहरा की तरह कई और युवाओं ने मतदान कर अपने मतदान के अधिकार को निभाया. सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीरे लीं.
नीरू खन्ना के साथ शहर में कई और महिलाओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया . वहीं चौमूं में 95 वर्षीय लक्ष्मी गुप्ता ने भी अपना वोट डाला.