Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2217593
photoDetails1rajasthan

सीकर के इस कुंड में स्नान करने से दुख हो जाते है दूर,बाबा श्याम की होती है असीम कृपा

राजस्थान के सीकर में बसे बाबा श्याम को हारे का साहार कहा जाता है.बाबा श्याम भक्तों के सारे दूख हर लेते है.भक्त बाबा के दर पर बस एक बार पहुंच जाए तो बाबा उसको अपने सरण में ले लेते हैं.श्याम कुंड़ में स्नान करने मात्र से ही भक्तों को सुख की प्राप्ती होती है.

खाटू श्याम बाबा

1/6
खाटू श्याम बाबा

राजस्थान के सीकर में बसे खाटू श्याम बाबा को हारे का साहार कहा जाता है.सारे दूख यहां दूर हो जाते है.

श्री कृष्ण से वरदान

2/6
श्री कृष्ण से वरदान

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार,खाटू श्याम जी को महाभारत के समय श्री कृष्ण से वरदान प्राप्त हुआ था.

हारे का साहार

3/6
हारे का साहार

बाब श्याम को हारे का साहार कहा जाता है,मान्याताओं के अनुसार जब कोई भक्त हर जगह से हार जाता है तो उसका साथ बाबा श्याम देते हैं.

श्याम कुंड

4/6
श्याम कुंड

राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में एक कुंड भी है,जो भक्तों के आस्था का सबसे केंद्र कहा जाता है.इस कुंड को श्याम कुंड कहा जाता है.

सिर

5/6
सिर

मान्यता है कि इस कुंड़ में बाबा श्याम का सिर प्रकट हुआ था.श्याम कुंड में स्नान करने से भक्तों को पॉजिटिव एनर्जी मिलती है.

स्नान

6/6
स्नान

श्याम कुंड में स्नान करने से और उसमें डुवकी लगाने से सारे पाप धूल जाते हैं.खास तौर पर फाल्गुन मेले के दौरान.