Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1769720
photoDetails1rajasthan

Video Reel बनाकर जन सम्मान कॉन्टेस्ट में कैसे जीतें इनाम... क्या है प्रक्रिया, जानें सब कुछ

Jan Samman Rajasthan Video Contest : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सस्पेंस खत्म करते हुए एक वीडियो कॉन्टेस्ट का एलान किया है. वीडियो कॉन्टेस्ट के जरिए लोग प्रतिदिन ₹1 लाख तक का इनाम जीत सकते हैं. इनाम जीतने के लिए राजस्थान सरकार की योजना से जुड़ा एक वीडियो बनाकर उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होगा और उसके बाद उसका लिंक जन सम्मान राजस्थान की वेबसाइट पर शेयर करना होगा.

वीडियो कॉन्टेस्ट

1/9
वीडियो कॉन्टेस्ट

जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में कैसे लें भाग

कितना बड़ा हो वीडियो

2/9
कितना बड़ा हो वीडियो

आपको राजस्थान सरकार की योजना के बारे में जानकारी जुटाना है. उस पर 30 से 120 सेकंड का वीडियो बनाना है.

#JanSammanJaiRajasthan

3/9
#JanSammanJaiRajasthan

इसके लिए आप एक या एक से ज्यादा योजनाएं चुन सकते हैं. इसके बाद आपको यह वीडियो जन है #JanSammanJaiRajasthan के साथ कम से कम दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगा.

 

कहां करें अपलोड

4/9
कहां करें अपलोड

इसके बाद आपको jansamman.rajasthan.gov.in पर इन दोनों अपलोड की गई वीडियोस के लिंक को शेयर करना होगा.

क्या मिलेगा इनाम

5/9
क्या मिलेगा इनाम

जीतने पर प्रतियोगिता में पुरस्कारों की एक लंबी सूची है, जो हर रोज दिए जाएंगे

 

प्रथम पुरस्कार

6/9
प्रथम पुरस्कार

प्रथम पुरस्कार ₹100000 (एक लाख) का

दूसरा पुरस्कार

7/9
दूसरा पुरस्कार

दूसरा पुरस्कार ₹50000 (50 हजार) का

तीसरा पुरस्कार

8/9
तीसरा पुरस्कार

तीसरा पुरस्कार ₹25000 (25 हजार) का

100 लोगों को और इनाम

9/9
100 लोगों को और इनाम

₹1000 (एक हजार) के स्वप्रेरणा पुरस्कार भी घोषित किए जाएंगे