Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2483195
photoDetails1rajasthan

Diwali 2024: दिवाली की सफाई में इन 3 चीजों को घर से फेंके बाहर, मां लक्ष्मी की होगी कृपा, नहीं होगी धन की कमी

Diwali 2024: दिवाली के त्योहार को अब कुछ ही दिन बाकी बचे हैं. इस दौरान हर घर में मां लक्ष्मी के आगमन के लिए तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं. साफ-सफाई की जा रही हैं. 

 

खराब पड़ा लोहे का सामन

1/5
खराब पड़ा लोहे का सामन

ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक अगर घर में खराब लोहा रखा होता है, तो इससे शनि और राहु पर निगेटिव असर होता है. इससे आर्थिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं मां लक्ष्मी भी नाराज हो जाती है.

खंडित भगवान की मूर्तियां

2/5
खंडित भगवान की मूर्तियां

घर में या घर के मंदिर में खंडित मूर्ती रखना मतलब नकारत्मकता को न्योता देना है. इससे घर की सुख-शांति भंग होती हैं.

पुराना टूटा हुआ फर्नीचर

3/5
पुराना टूटा हुआ फर्नीचर

घर में पुराना टूटा हुआ फर्नीचर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती हैं. वहीं घर की उन्नति नहीं होती है.

घर में बंद पड़ी घड़ी

4/5
घर में बंद पड़ी घड़ी

अगर आपके घर में बंद घड़ी पड़ी है तो उसे सही करवा लें या फिर बाहर फेंक दें. बंद घड़ी का घर में होना अशुभ माना जाता है. ऐसा होने से जीवन में बरकत नहीं होती हैं.

चटका या टूटा हुआ शीशा

5/5
चटका या टूटा हुआ शीशा

घर में टूटा हुआ शीशा भी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का निवास होता है. वहीं घर के लोग बीमारी से और परेशानियों से ग्रसित रहते हैं.