कई बार बातचीत के दौरान हम कुछ ऐसी आदतों को अपना लेते हैं जिससे लोग हमसे बातचीत करने से बचते हैं. आपने कभी इस बात को गौर किया हो या नहीं लेकिन communication skills अगर आप सीखना चाहते हैं तो आपको इस आदत के बारे में पता होना चाहिए. साथ ही ये आदत अगर आप में भी तो इस पर सुधार करना चाहिए.
किसी से भी बातचीत के दौरान हमेशा सामने वाले की बात को पहले पूरा होने दें उसके बाद ही अपनी बात को रखें. अक्सर ऐसा होता है कि किसी भी टॉपिक पर अपना ज्ञान देना या उससे जुड़ा किस्सा शेयर करने की जल्दबाजी सभी को रहती है ऐसे में उस टॉपिक पर पहले से जो बातचीत चल रही हो उसे पूरा होने दें उसके बाद ही अपनी बात रखें.
सामने वाले से बातचीत करते समय इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि बातचीत के दौरान आपके मुंह से थूक ना निकले. कई लोगों में ये आदत होती है कि वह बातचीत के दौरान मुंह से थूक बाहर निकालते हैं. ये बात सामने वाले व्यक्ति जिससे आप बातचीत कर रहे हैं उसे बुरा लग सकती है...हालांकि हो सकता है कि इस बारे में 'शर्म' की या आपको बुरा ना लग जाए इस वजह से आपको जानकारी नहीं मिलती है.
बातचीत के दौरान अपना पक्ष किसी भी टॉपिक पर मजबूत तथ्यों के साथ रखें. इससे लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे. साथ ही बार-बार आपसे बातचीत करने के लिए उत्साहित रहेंगे.
बातचीत के दौरान कभी भी नजरें नहीं चुराएं. हमेशा सामने वाले शख्स की आंखों से आंखें मिलाकर बातचीत करें. हालांकि इस बात का ध्यान रहे कि आपके चेहरे पर हल्की से मुस्कान मेंटेन रहे. इन बातों को अपना कर आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स में सुधार लेकर आ सकते हैं.