Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1656162
photoDetails1rajasthan

Astro Tips : प्यार और पैसा चाहिए, तो आजमाएं काली मिर्च के आसान टोटके और देखें कमाल

Astro Tips : किचन में रखी काली मिर्च ना सिर्फ सेहत और स्वाद के काम आती है, बल्कि इससे आप आसानी से अपनी जिंदगी की परेशानी को दूर कर सकते हैं. काली मिर्चे के ये टोटके कारगर भी हैं आसान भी. बस आप एक बार आजमा कर देंखें.

नौकरी

1/4
नौकरी

अगर नौकरी में कोई परेशानी है तो फिर 5 दाने काली मिर्च के लेकर उसे अपने सिर से 7 बार वार कर किसी सुनसान इलाके में चार दिशाओं में फेंक दे और आखरी दाना आसमान की तरफ फेंक कर वहा से आ जाएं.

प्यार के लिए

2/4
प्यार के लिए

अगर प्यार नहीं मिल रहा है या फिर पति पत्नी की बीच झगड़े बढ़ गये हैं तो 5 काली मिर्च  के दाने लें और फिर 21 बार सिर से वार कर चारों दिशाओं में फेंक दे और एक बचे दाने को ऊपर आसमान की तरफ फेंक दें 

मानसिक तनाव

3/4
मानसिक तनाव

अगर आप मानसिक रूप से तनाव महसूस कर रहे हैं और घर में पॉजिटिव माहौल चाहते हैं तो 7-8 दाने काली मिर्च के लें और घर के किसी कोने में एक दीपक के ऊपर रखकर जला दें. 

आर्थिक परेशानी

4/4
आर्थिक परेशानी

घर आर्थिक परेशानी हो तो 5 दाने काली मिर्च के लेकर सुनसान इलाके में जाएं और फिर चार दाने अलग अलग दिशाओं में फेंक दे. बचें एक दाने को ऊपर आसमान में फेंक दे. अब बिना पीछे देखें वहां से चले जाएं.