Trending Photos
पाली: मुस्लिम समाज द्वारा शनिवार को मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी का पर्व शानो शौकत के साथ मनाया गया. मारवाड़ रानी आऊवा सहित समस्त क्षेत्रों में ईद मिलादुन्नबी पर्व पर मुस्लिम समाज ने जुलूस निकाले. रविवार को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के आमद के समय सादिक (अल सुबह तक) इबादत के साथ खुशियां बांट कर इस्तकबाल किया. मुस्लिम समाज के सदर अबरार खान मेव ने बताया कि पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मुस्लिम समाज द्वारा चांद दिखाई देने के साथ ही शुरू कर दी गई थी.
मुस्लिम युवाओं का जोश देखा गया. रविवार को आम मुस्लिम कमिटी नेतृत्व में मुस्लिम समाज द्वारा नगीना मस्जिद से यह जुलुस आरम्भ किया गया. जुलूस में नबी की राह में चल नेक कार्य करने ओर अमन चैन भाईचारे अपनाने का संदेश दिया गया.
यह भी पढ़ें: विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन से व्यापारियों में शोक की लहर, सोमवार को सरदारशहर बंद रखने का ऐलान
कड़ी सुरक्षा के बीच निकला जुलूस
सरकार की आमद के अवसर पर जुलूस निकाला गया. जुलूस नगीना मस्जिद गली से सुरु हुआ जो मुख्य बाजार सिंधी बाजार होते हुए नगर के हर गली क्षेत्रो से गुजरा. ईद मिलादुनबी पर्व पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के निर्देश पर मारवाड़ पुलिस थानां जाप्ता द्वारा नगीना मस्जिद मोहला समेत मुस्लिम मोहल्लों में सुरक्षा के माकूल व्यवस्था की गई. जुलस में भी पुलिस के जवान साथ रहे.
यह भी पढ़ें: शरद पूर्णिमा पर राजस्थान के इस गांव में खुद पधारतें हैं भगवान कृष्ण, लगता है 3 दिन का मेला
ईद मिलादुन्नबी पर मारवाड़ के आऊवा खिंवाड़ा, रानी में भव्य जुलूस निकले. मोमीनो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पैगम्बर साहब के जन्मदिन की. जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर अन्जुमन कमिटी युवा संगठन के युवाओं द्वारा शानदार सजावट की गई.
Reporter- Subhash Rohiswal