सुविधाओं के नाम पर हो चुके हैं 5 करोड़ खर्च लेकिन आज भी विरान है पाली का राजीव विहार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1643943

सुविधाओं के नाम पर हो चुके हैं 5 करोड़ खर्च लेकिन आज भी विरान है पाली का राजीव विहार

पाली न्यूज: सुविधाओं के नाम पर पाली के राजीव विहार पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च किए गए लेकिन आज भी राजीव विहार वीरान है.वर्तमान में राजीव विहार रामभरोसे है.

 

सुविधाओं के नाम पर हो चुके हैं  5 करोड़ खर्च लेकिन आज भी विरान है पाली का राजीव विहार

Pali: रामासिया के निकट राजीव विहार (नई पाली) विकसित करने के लिए गत बोर्ड ने करीब पांच करोड़ रुपए खर्च किए थे. शहरी सरकार की ओर से रामासिया के निकट नई पाली (राजीव विहार) विकसित की गई. आवश्यक सुविधा मुहैया करवाने के नाम पर गत बोर्ड ने चार करोड़ से अधिक रुपए खर्च किए, लेकिन वर्तमान बोर्ड की अनदेखी के चलते राजीव विहार आज भी विरान है. इस योजना में 550 से अधिक भूखण्ड बिकने के बाद आज भी यह बदहाल है.

शहरी क्षेत्र में जनसंख्या के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए नगर परिषद के गत बोर्ड में सभापति केवलचंद गुलेच्छा ने रामासिया के निकट 14 करोड़ रुपए में नई पाली योजना (राजीव विहार) बसाने का प्लान बनाया था. इसके तहत 263.19 बीघा भूमि पर नगर परिषद 1130 भूखण्ड काटे. जिसमें हर वर्ग के आवेदकों के लिए अलग-अलग साइज के भूखण्ड थे. यहां आवश्यक सुविधा विकसित करने के नाम पर करीब पांच करोड़ रुपए खर्च किए गए.

तीन अक्टूबर 2013 को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथों इसका उद्घाटन करवाया गया. योजना के तहत नगर परिषद ने लॉटरी निकाल कर करीब 550 भूखण्ड बेच भी दिए, लेकिन बोर्ड बदलते ही नई पाली को विकसित करने की योजना ठंडे बस्ते में चली गई. भाजपा बोर्ड ने इसे विकसित करने के लिए कोई खास प्रयास नहीं किए.

यह है वर्तमान स्थिति

वर्तमान में राजीव विहार रामभरोसे है. करोड़ों रुपए इसे विकसित करने के लिए खर्च किए गए, लेकिन इसकी रखवाली के लिए नगर परिषद एक चौकीदार तक नियुक्त नहीं कर सकी. आज कई रोड लाइटें गायब हो चुकी है. लॉचिंग पेड ओर स्वागत द्वार तक क्षतिग्रस्त हो चुका है. यहां जगह-जगह झाड़ियां उगी गई है. बिजली के तार टूट चुके है. लोगों ने तार चोरी कर लिए.

राजीव विहार में यह हुआ था निर्माण

- स्वागत द्वार
- चारदीवारी
- सीरव लाइन
- मुख्य सड़क से गेट तक डामर सड़क
- राजीव विहार में पौधरोपण
- नाड़ी विकसित की गई
- सामुदायिक भवन
- लाचिंग पेड
- विद्युत पोल, रोड लाइट
- बगीचे की चारदीवारी
- डब्ल्यूएमएम सड़क निर्माण
- नाला निर्माण
- कार्यालय भवन

सपना दिखाया था कि सुविधायुक्त कॉलोनी बनेगी

शहरवासियों को सपना दिखाया गया था कि नई पाली आवासीय योजना में रहने वाले लोगों के लिए जरूरत की हर सुविधा होगी. जिसमें चौड़ी सड़कें, नाली, बिजली, सीवरेज, मुख्य सड़क 100 फीट चौड़ी, रोड लाइट, वाटर पार्क, उद्यान, अस्पताल, इनफोर्मल मार्केट एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाना प्रस्तावित था.

शहरवासियों के सपनों पर कुठाराघात

पूर्व सभापति केवलचंद गुलेच्छा ने बताया कि राजीव विहार को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह था. 550 से अधिक भूखण्ड भी लॉटरी से बेच दिए थे. इसको विकसित करने पर पांच करोड़ से अधिक रुपए व्यय किए थे. वर्तमान बोर्ड ने इसे बेसहारा छोड़ दिया. जिसका नतीजा यह हुआ कि यहां एक भी परिवार नहीं बस सका. लेकिन वर्तमान सभापति से इस बारे में बात करने की कोशिश की लेकिन पाली से बाहर होने से बात नहीं हो सकी. केवल चंद गुलेच्छा ,पूर्व सभापति नगर परिषद इनके कार्यकाल मे राजीव विहार कॉलोनी काटी गई थी.

यह भी पढ़ेंः  भगवान महावीर के सारथी बने हिंडौन के एसडीएम, बैंड बाजे की धुन पर निकाली शोभायात्रा

यह भी पढ़ेंः उदयपुर, अजमेर और भीलवाड़ा समेत ये 9 जिले राजस्थान कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी !

Trending news