Pali: टूटी सड़क पर फिर हुआ हादसा, 2 युवक गंभीर घायल, वार्डवासियों ने किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1365633

Pali: टूटी सड़क पर फिर हुआ हादसा, 2 युवक गंभीर घायल, वार्डवासियों ने किया प्रदर्शन

Pali: जिला मुख्यालय के राजेंद्र नगर भांगेश्वर रोड महादेव बगीची पर आज मंदिर की पूजा कर लौट रहे 2 युवक अचानक गहरे गड्डे में गिर जाने से गंभीर घायल हो गए, जिन्हें तत्काल प्रभाव से जोधपुर के लिए रेफर किया गया. 

टूटी सड़क पर फिर हुआ हादसा

Pali: जिला मुख्यालय के राजेंद्र नगर भांगेश्वर रोड महादेव बगीची पर आज मंदिर की पूजा कर लौट रहे 2 युवक अचानक गहरे गड्डे में गिर जाने से गंभीर घायल हो गए, जिन्हें तत्काल प्रभाव से जोधपुर के लिए रेफर किया गया. एक बार फिर टूटी हुई सड़क के कारण यह हादसा हुआ है. आक्रोशित वार्ड वासियों ने मुख्य सड़क मार्ग को रोककर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और रास्ता जाम किया.

वार्ड वासियों ने बताया कि राजेंद्र नगर के भागेश्वर रोड महादेव बगीची पर अनगिनत सड़कों पर गड्डे पड़े हैं और रोजाना हादसे हो रहे है. नगर परिषद और स्थानीय पार्षद के मार्फत ज्ञापन दिए गए लेकिन प्रशासन की नींद नहीं खुली. यहां बीते 2 महीनों में अनगिनत हादसे हो चुके और यहां टूटी सड़कों पर वाहन वाले और पैदल राहगीर भी चोटिल हो चुके है. प्रशासन बड़े-बड़े दावे करता है लेकिन धरातल पर यहां देखा जाए तो स्थिति और विकट बनी हुई.

यह भी पढ़ें - कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन यह तय लेकिन किसके हाथों में होगी राजस्थान की कमान?

ग्रामीणों के एवं वार्ड वासियों के विरोध प्रदर्शन की सूचना से पाली ज्ञानचंद पारीक भी मौके पर पहुंचे. विधायक ने तुरंत प्रभाव से नगर परिषद को सूचना दी और तुरंत प्रभाव से यहां सड़क निर्माण कार्य के लिए निर्देश जारी किया. कई जगह पर एलएनटी द्वारा चौड़े-चौड़े गड्डे खोद कार्य बंद कर दिया गया. वहीं अनेक जगह पर टूटी सड़कों पर रोजाना हादसे हो रहे है. आज वार्ड वासियों ने एलएनटी, नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आम रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन किया.

गौरतलब है कि पाली जिला मुख्यालय पर नगर परिषद की अनदेखी के चलते यह समस्या अनेक वार्डों में बनी हुई है. बीते कई महीनों से लगातार अनेक वार्डों में विरोध प्रदर्शन हो रहे है. स्थानीय प्रशासन की लापरवाही की वजह से ग्रामीणों को और जिला मुख्यालय पर शहरवासियों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही है. मंदिर से पूजा कर लौट रहे इन युवकों के साथ हादसा होने पर वार्ड में आक्रोश की लहर दौड़ गई.

Reporter: Subhash Rohiswal

खबरें और भी हैं...

अपनी सीट पक्की करने के लिए अगले सीएम के नाम पर सुर बदल रहे हैं कांग्रेस विधायक- रामलाल शर्मा

सीएम पद पर अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट के नाम के बीच, कटारिया का चुनावों में बीजेपी के चेहरे को लेकर बड़ा बयान

उर्फी जावेद ने इस बार फिर पहनी ऐसी यूनिक ड्रेस, लोग बोले- समझ नहीं आता चाहती क्या हो?

Trending news