Marwar Junction: केजीबीवी बालिका संभाग स्तरीय प्रतियोगिता शुरू, इन्होंने किया उद्घाटन
Advertisement

Marwar Junction: केजीबीवी बालिका संभाग स्तरीय प्रतियोगिता शुरू, इन्होंने किया उद्घाटन

समस्त अतिथियों के संयुक्त सानिध्य में रविवार को प्रातः मां सरस्वती के समक्ष पूजा अर्चना,माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ किया गया.

Marwar Junction: केजीबीवी बालिका संभाग स्तरीय प्रतियोगिता शुरू, इन्होंने किया उद्घाटन

 

Marwar Junction: जिले के मारवाड़ के सवराड़-कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सवराड़ के विद्यालय परिसर में मुख्य संरक्षक पाली मंडल के संयुक्त निदेशक प्रकाशचंद्र सिंगाड़िया, मारवाड़ जंक्शन के तहसीलदार रामलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंकरसिंह उदावत की अध्यक्षता में केजीबी संभाग स्तरीय खेलों का  शुभारम्भ हुआ.

समस्त अतिथियों के संयुक्त सानिध्य में रविवार को प्रातः मां सरस्वती के समक्ष पूजा अर्चना,माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ किया गया. संयुक्त निदेशक प्रकाशचंद सिंगाड़िया ने बालिकाओं के लिए के शिक्षा के साथ-साथ जीवन में खेलों के महत्व के बारे में विचार व्यक्त किए.

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं बालिका शिक्षा के संदर्भ में विभागीय कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया. ब्लॉक खेल प्रभारी किशन सिंह जैतावत ने बताया कि वॉलीबॉल टाइप थर्ड में जालोर ने सिरोही को हराकर फाइनल मैच जीता. खो-खो में टाइप थर्ड में सिरोही ने पाली को हराकर फाइनल जीता. तीन दिवसीय इस आयोजन पर पाली,जालौर व सिरोही की 320 छात्रा खिलाड़ियों ने अनेक खेलो में संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.

Reporter- Subhash Rohiswal

ये भी पढ़ें- देश में अब पहली बार मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में होगी, हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल ने तैयार की MBBS की तीन किताबें

Trending news