छात्रसंघ चुनाव 2022 की सरगर्मियां तेज, जायल में निर्दलीय और एबीवीपी में टक्कर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1315546

छात्रसंघ चुनाव 2022 की सरगर्मियां तेज, जायल में निर्दलीय और एबीवीपी में टक्कर

छात्र संघ चुनावों को लेकर राजकीय महाविद्यालय जायल में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. 26 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन दाखिल किये गए. जिसमें एबीवीपी और निर्दलीय पैनल ने अपने नामांकन भरें.

छात्र संघ चुनाव 2022

Nagaur: छात्र संघ चुनावों को लेकर राजकीय महाविद्यालय जायल में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. 26 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन दाखिल किये गए. जिसमें एबीवीपी और निर्दलीय पैनल ने अपने नामांकन भरें. जिसमें एबीवीपी के सुरेन्द्र सोहु और निर्दलीय रामप्रसाद मेघवाल ने अध्यक्ष पद के लिये पूरे पैनल के साथ नामांकन दाखिल किये.

यह भी पढ़ें: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में फुल डे और हाफ डे सफारी बंद, होटल व्यवसाय को झटका

छात्र संघ चुनाव में महाविद्यालय में एबीवीपी और निर्दलीय में सीधी टक्कर नजर आ रही है. छात्र संगठन के प्रत्याशियों के ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन भरने के बाद छात्र राजनीति के अलग ही तेवर देखने को मिल रहें है. महाविद्यालय में एबीवीपी पैनल द्वारा अध्यक्ष पद के लिये सुरेन्द्र सोहु ,उपाध्यक्ष पद के लिये संगीता मेघवाल, महासचिव पद पर राकेश मातवा ,संयुक्त सचिव पद पर चेतन बासट ने नामांकन दाखिल किये. 

वहीं निर्दलीय पैनल द्वारा अध्यक्ष पद पर रामप्रसाद मेघवाल, उपाध्यक्ष पद के लिये खींवराज ईनाणीया, महासचिव पद पर सुनील प्रजापत, संयुक्त सचिव के लिये आसिफ खान ने महाविद्यालय में निर्वाचन अधिकारी विजय अरोड़ा के समक्ष नामांकन भरे. इस दौरान कॉलेज की चुनाव समिति के रमेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार सोनी, सुनीता प्रजापत, सुनील कुमार मीणा, रूपाराम, चौथाराम, बाबूलाल आदि स्टाफ मौजूद रहा.

प्राचार्य विजय अरोड़ा के अनुसार छात्र संघ चुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूचीयों का प्रकाशन कर दिया गया है. पहचान पत्र वितरण किए जा रहें हैं और चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है. राजकीय महाविद्यालय में इस बार 308 छात्र व 308 ही छात्रा सहित 616 विद्यार्थी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव पद के लिए कॉलेज में चुनाव हो रहें है. छात्रसंघ चुनावों को लेकर महाविधालय द्वारा सम्पूर्ण तैयारियां पूरी की जा चुकी है. मंगलवार को नाम वापसी के बाद महाविद्यालय में कोरोना काल के चलते 2 साल बाद चुनाव होने के कारण चुनावी चौसर ओर रोमांचक नजर आने की सम्भावना है. सभी छात्र संगठन अपनी अपनी जीत के दांव लगाते नजर आ रहें हैं.

Reporter - Damodar Inaniya

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

अन्य खबरें

क्या आपके लवमेट में हैं ये खासियत ? अगर हां तो खुशनसीब हैं आप

Trending news