अग्निपथ योजना के खिलाफ विधायक डॉ. मंजू देवी मेघवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उपखंड के अम्बेडकर सर्किल पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर सत्याग्रह किया गया.
Trending Photos
Jayal: अग्निपथ योजना के खिलाफ विधायक डॉ. मंजू देवी मेघवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उपखंड के अम्बेडकर सर्किल पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर सत्याग्रह किया गया. प्रदेश कार्यकारिणी के आहान पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तादाद में सत्याग्रह कर केंद्र की नीतियों का जमकर विरोध किया. विधायक डॉ. मंजू देवी मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश के सेवा के इच्छुक युवाओं की उम्मीदों को तोड़कर सेना भर्ती में जो अग्निपथ योजना लाई गई है यह बिल्कुल गलत है जिसके परिणाम गम्भीर होंगे.
यह भी पढे़ं- जायल में चलती बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला, लापरवाही पड़ सकती थी भारी
प्रदेशव्यापी आहान पर जायल ब्लॉक कांग्रेस कमेठी द्वारा सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ अग्निपथ के विरोध में अंबेडकर सर्किल पर किए गए. सत्याग्रह में सम्पूर्ण विधानसभा से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे. सत्याग्रह में पूर्व प्रधान रिद्धकरण लोमरोड़ ने सत्याग्रह को संबोधित करते हुए कहा कि अग्निपथ केंद्र सरकार की युवाओं के सपनों को तोड़ने वाली योजना है.
सेना भर्ती में 4 के लिए शामिल होने के लिए रात दिन की मेहनत के बाद देश की सेवा में समर्पित होते हैं. ऐसे में युवाओं की 4 साल हेतु की गई. अग्निपथ भर्ती बेहद खतरनाक होगी. इसका प्रत्येक व्यक्ति को विरोध करना चाइए. भर्ती सत्याग्रह में नगरपालिका चेयरमैन जगदीश कडवासरा ने भी केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधा. सत्याग्रह में सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष महिपाल थालोड, कांग्रेस नेता महावीर गोदारा ने भी सम्बोधित किया.
सैकड़ों की तादाद में पहुंचे कांग्रेसी अम्बेडकर सर्किल पर किया प्रदर्शन
प्रदेशव्यापी आहान पर जायल ब्लॉक कांग्रेस कमेठी द्वारा अग्निपथ के विरोध में विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों की तादाद में युवाओं के समर्थन में कांग्रेसी पहुंचे. साथ ही दुग्सताऊ सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र डिडेल, मुकेश सियाग, मनीराम बिडियासर सोनेली, मूलाराम डूकिया, हनुमान बांगड़ा, जेताराम चोयल, शाबिर खान, सुरेन्द्र सिंह भावला, अनिल पाराशर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Reporter: Damodar Inaniya