Parbatsar : मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया ने गिनाई उपबल्धियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1208742

Parbatsar : मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया ने गिनाई उपबल्धियां

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच थी कि उन्होंने इस पीड़ा को समझा और देश में 10 करोड़ शौचालय बनकर तैयार हुये, यह बदलाव की पहली शुरुआत थी.

 

Parbatsar : मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया ने गिनाई उपबल्धियां

Parbatsar : नागौर के परबतसर में भाजपा कार्यालय में केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया ने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें पूर्व विधायक मानसिह किनसरिया ने केंद्र की भाजपा के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के बतौर प्रधानमंत्री के रूप में आगमन से एक बड़ा क्रांतिकारी परिवर्तन आया.

मोदी सरकार एनडीए-2 को सफलतम 8 वर्ष पूर्ण हो गये और इन 08 वर्षों की राजनीतिक तौर पर, सामाजिक तौर पर और शासकीय तौर पर ऐतिहासिक उपलब्धियां हैं. उन्होंने कहा कि इतने बड़े लोकतंत्र में उन माता-बहनों की बिडंबना देखिये जो अंधेरा होने का इंतजार करती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच थी कि उन्होंने इस पीड़ा को समझा और देश में 10 करोड़ शौचालय बनकर तैयार हुये, यह बदलाव की पहली शुरुआत थी.

45 करोड़ जनधन के खातों ने भारत की जनता को ताकत दी है और भ्रष्टाचार पर नकेल पड़ी है. देश में दिव्यांग को विधवा को अपनी पेंशन के लिये गुहार लगानी पड़ती थी, आज इज्जत सम्मान के साथ उनके खातों में राशि सीधे जमा होती हैं. भारत की शत प्रतिशत आबादी के पास गैस कनेक्शन हैं. और 10 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन उज्ज्वला के हैं. जिनसे माता-बहनों को धुंए से आजादी दिलाई है. देश की 55 करोड़ आबादी को आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है ।

इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश सैन, उपाध्यक्ष रामनिवास दिवाकर, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीभगवान बंग, पार्षद पूनमचंद शर्मा, भाजयुमो जिलामंत्री हरलाल गुर्जर, अशोक मारोठिया, किशनलाल दगदी, जनसेवक डीके राठी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- हनुमान तंवर

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news