दिल्ली से NHI की टीम पहुंची लाडनूं, करंट बालाजी चौराहे पर होने वाली दुर्घटनाओं का लिया जायजा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1403373

दिल्ली से NHI की टीम पहुंची लाडनूं, करंट बालाजी चौराहे पर होने वाली दुर्घटनाओं का लिया जायजा

Ladnun: नागौर जिले के लाड़नूं शहर के करंट बालाजी चौराहे पर होने वाले हादसों को लेकर एनएचएआई की टीम ने चौराहे का मौका निरीक्षण किया. 

 दुर्घटनाओं का लिया जायजा

Ladnun: राजस्थान के नागौर जिले के लाड़नूं शहर के करंट बालाजी चौराहे पर होने वाले हादसों को लेकर एनएचएआई की टीम ने चौराहे का मौका निरीक्षण किया. नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने इस दौरान दुर्घटनाओं के हालातों को लेकर जानकारी ली और जल्द इसकी रिपोर्ट बनाकर उचित कार्रवाई की जाएगी. 

नेशनल हाईवे संख्या 58 पर करंट बालाजी चौराहे के पास पिछले लंबे समय से दुर्घटनाएं हो रही है. ऐसी दुर्घटनाओं का ग्राफ पिछले दो माह से बढ़ चुका है. गत दिनों एक दंपति की मौत हो जाने के बाद स्थानीय लोगों में रोष फैल गया, जिसके बाद से ही लगातार करंट बालाजी चौराहे पर सर्किल बनाने की मांग हो रही है.

ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक में भी उठा मामला
पंचायत समिति सभागार में गत सप्ताह अधिकारियों की बैठक में करंट बालाजी चौराहे का मामला उठा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक मुकेश भाकर ने एनएचएआई के अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की थी. विधायक ने अधिकारियों से मौका देखकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.

दिल्ली से टीम पहुंची लाडनूं
विधायक मुकेश भाकर के अधिकारियों से बातचीत करने के बाद नेशनल हाईवे के अधिकारी हरकत में आए और दिल्ली से एक टीम बुधवार को लाडनूं पहुंची. इस दौरान लाडनूं थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने अधिकारियों से मिलकर करंट बालाजी चौराहे पर होने वाले हादसों के बारे में जानकारी दी. एनएचएआई के अधिकारियों ने इस दौरान ओवर ब्रिज, करंट बालाजी चौराहे का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें - क्या आपके परिजन की कोरोना से हुई है मौत, जरूर पढ़ें यह खबर, सरकार करेगी मदद, करें आवेदन

थानाधिकारी कमांडों ने अधिकारियों को मंगलपुरा से आने वाली रोड और ब्रिज से उतरने वाले वाहनों को लेकर वस्तु स्थिति से अवगत करवाया. एनएचआई विभाग से जुड़े आरस त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली से आई एक टीम ने मौका देखा है और दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर रिपोर्ट बनाई जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

Reporter: Hanuman Tanwar

खबरें और भी हैं...

REET 2023 Exam Date out: रीट की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने दी बड़ी जानकारी, जानें कब होगी परीक्षा

छबड़ा नगर पालिका में हंगामा, निर्दलीय पार्षद और EO में तू-तू-मैं-मैं, टूटा टेबल का कांच

आंखों ही आंखों में बात करते नजर आ रहे IAS अतहर और डॉ. महरीन, लोग बोले- परफेक्ट कपल

Trending news