सरपंचों ने एक बार फिर खोला पंचायती राज विभाग मंत्री के खिलाफ मोर्चा,मंत्री ने दिए जांच के आदेश
Advertisement

सरपंचों ने एक बार फिर खोला पंचायती राज विभाग मंत्री के खिलाफ मोर्चा,मंत्री ने दिए जांच के आदेश

सरपंचों ने एक बार फिर पंचायती राज विभाग मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

 

सरपंचों ने एक बार फिर खोला पंचायती राज विभाग मंत्री के खिलाफ मोर्चा,मंत्री ने दिए जांच के आदेश

Nagaur: नागौर जिले के पंचायत समिति मूंडवा के सरपंच ग्राम पंचायत व समिति के नरेगा कार्यलय पर तालाबंदी करके आमरण अनशन बैठ गए हैं. सरपंचों ने बताया कि मूंडवा ब्लॉक के सरपंचों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है. जिन कार्यों की 3 बार जांचें हो गयी. उसी कार्यों की फिर जांचें करवाना भुगतान रोकना गलत हैं.

सरपंचों ने बताया कि पंचायती राज विभाग मंत्री रमेश चंद्र मीणा जब नागौर दौरे पर आये उस समय से ही मूण्डवा पंचायत समिति के सरपंचों के विकास कार्यों को लेकर सवाल उठाए हैं . इसके साथ ही किए गए विकास कार्यों का भी भुगतान रोक रखा है . ऐसे में भुगतान नहीं मिलने के कारण ठेकेदारों आगे का कार्य नहीं कर रहे हैं जिसके कारण पंचायतों में विकास कार्य ठप हो गये. वहीं लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , पंचायती राज विभाग मंत्री सहित सभी विधायकों के पास अपनी मांग रखी लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का समाधान नहीं हुआ जिसके चलते अब सरपंच अनशन पर बैठे हैं ‌ .

संघ ने अब आमरण अनशन की घोषणा की

मंगलवार को सरपंचों ने तालाबंदी करके समिति के गेट पर धरना पर आमरण अनशन पर बैठ गए. असावरी सरपंच मांगीलाल गालवा भूख हड़ताल शुरू कर दी. वहीं शाम को भूख हड़ताल पर बैठे सरपंच के चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य की जांच की गई. इस दौरान पुलिस का जाब्ता भी मौके पर मौजूद रहा .

वहीं सरपंचों का कहना है कि अब कल 5 ओर सरपंच भूख हड़ताल पर बैठेंगे . वहीं सरपंचों ने बताया कि समय रहते हुए मांगे नहीं मानी तो सारे सरपंच भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे .

ये भी पढ़ें..

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Sanchore: छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी

Trending news