नागौर: डेगाना में पूरा प्लान बनाकर यहां पहुंचे बदमाश, एक झटके में ही नोटों से भरा बैग किया पार, CCTV कैमरे में वारदात कैद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1546697

नागौर: डेगाना में पूरा प्लान बनाकर यहां पहुंचे बदमाश, एक झटके में ही नोटों से भरा बैग किया पार, CCTV कैमरे में वारदात कैद

Nagaur News: नागौर के डेगाना में नकाबपोश बाइक सवार ने सुनाई की दुकान से एक बैग पार दिया है. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. बैग में एक लाख रुपए सहित 4 ग्राम सोने की रकम उठाकर चोर फरार हो गया है. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस चोर कों ढूंढने में जुटी हुई है. चोरी में रेकी करने का शक जताया जा रहा है.

 

नागौर: डेगाना में पूरा प्लान बनाकर यहां पहुंचे बदमाश, एक झटके में ही नोटों से भरा बैग किया पार, CCTV कैमरे में वारदात कैद

Nagaur News: नागौर जिले के डेगाना के सदर बाजार की गोपाल जवेर्ल्स भंवर लाल सोनी की दुकान पर दिन दहाड़े नकाबपोश बाइक चोर ने चोरी की वारदात कों इंजाम देकर फरार हो गया.चोरी की पुरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गईं.सीसीटीवी में चोर बाइक सवार होकर आता नजर आ रहा है. और कॉर्नर की दुकान में दुकान मालिक भंवर लाल सोनी एक दरवाजा खोलकर दूसरे दरवाज़े कों खोलने के लिए गया था उसके बाद पीछे से नकाशपोश बाइक सवार चोर ने दुकान में रखे बेग कों लेकर फरार हो गया. दुकान में पड़े बैग में एक लाख रुपए सहित थे 4 ग्राम के सोने के जेवरात,चोर लेकर हुआ फरार, पुलिस चोर कों ढूंढने में लगी.

डेगाना के सदर बाजार में शुक्रवार सुबह 10 बजे गोपाल जवेलर्स के नाम की दुकान खोलते समय बाइक पर आये नकाबपोश चोर ने दुकान में रखे बेग में एक लाख रुपए और 4 ग्राम सोने से बने आभूषण के बैग को चोर लेकर फरार हो गया. इसके बाद स्वर्ण समाज डेगाना के लोगों के द्वारा डेगाना थाने के बाहर चोर के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है.

 कार्रवाई की मांग तेज
दिन दहाड़े सदर बाजार में हुई चोरी के बाद दुकानदार गोपाल सोनी ने डेगाना थाने पहुंचकर अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है. साथ ही अज्ञात चोर का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनेकी मांग की. नरेंद्र जाखड़ सीआई डेगाना का कहना कि डेगाना में चोरी हुई वारदात में मोबाइल ट्रैस किया जा रहा है. इसके आधार पर चोर कों पकड़ने का अनुसंधान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- pariksha pe charcha 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में की 'परीक्षा पर चर्चा, बोलें- परीक्षा पर चर्चा मेरी भी परीक्षा है

 

Trending news