Deedwana Railway Station: डीडवाना के लोगों को बड़ी सौगात, रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास, जानिए क्या-क्या होंगी सुविधाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1631279

Deedwana Railway Station: डीडवाना के लोगों को बड़ी सौगात, रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास, जानिए क्या-क्या होंगी सुविधाएं

Nagaur news: जोधपुर दिल्ली रेलमार्ग के डेगाना डीडवाना रतनगढ़ खंड के प्रमुख स्टेशन डीडवाना रेलवे स्टेशन के दिन अब फिरने वाले हैं. लम्बे समय से यात्री सुविधाओं से महरूम रहे. इस रेलवे स्टेशन को अब वर्ल्ड क्लास रिलेवे स्टेशन बनाया जायेगा.

Deedwana Railway Station: डीडवाना के लोगों को बड़ी सौगात, रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास, जानिए क्या-क्या होंगी सुविधाएं

Nagaur news: जोधपुर दिल्ली रेलमार्ग का डेगाना डीडवाना रतनगढ़ खंड आमान परिवर्तन के बाद से ही यह रेल खंड सुविधाओं को तरस रहा था. रेल सुविधाओं के नाम पर भी इस खंड के साथ हमेशा से ही सौतेले व्यवहार का आरोप लगता रहा है. जबकि आमान परिवर्तन के बाद से ही यह खंड रेलवे के लिए कमाई देने वाला खंड रहा है. लेकिन अब सरकार ने इस खंड की टोह ली है और आने वाले दिनों मे इस रेल खंड को भी आधुनिक सुविधाएं मिलने जा रही है. एक तरफ जहां रेलवे की तरफ से इस खंड का विद्युतीकरण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. वहीं दूसरी तरफ डीडवाना रेलवे स्टेशन पर भी अब यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. 

ये भी पढ़ें- Right to Health Bill: प्राइवेट अस्पतालों  की हड़ताल, सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाऐं ध्वस्त, मरीज परेशान 

अब डीडवाना रेलवे स्टेशन बनेगा आइकॉनिक

रेलवे की तरफ से इस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लम्बाई बढ़ाई जा रही है. वहीं यात्री सुविधाओं के लिहाज से प्लेटफार्म पर लिफ्ट के टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं. आने वाले दिनों में रेलवे स्टेशन को आइकॉनिक स्टेशन के तौर पर डेवलप किया जायेगा. वहीं हाल ही में राजस्थान आए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने भी एक समारोह मे मंच से घोषणा की थी. जिसमें प्रदेश के 82 रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. इस घोषणा के बाद से स्थानीय लोगों मे खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2023: राजस्थान के इस मंदिर में बाघों के खतरे के बीच भक्त करते हैं माता के दर्शन 

16.5 करोड़ की लागत के होगा विकास कार्य 

जानकारी के अनुसार अमृत भारत योजना के तहत डीडवाना रेलवे स्टेशन का पूरा स्वरूप आमुलचूल तरीके से बदल जायेगा. इसके लिए रेलवे द्वारा 16.5 करोड़ की लागत के विकास कार्य यहां करवाये जायेंगे. जिससे रेलवे का नया भवन और आधुनिक प्रतीक्षालय विकसित किये जायेंगे. डीडवाना रेलवे स्टेशन पर इससे कई विकास कार्य होंगे,  जिसकी वजह से यात्री सुविधाओं मे भी भारी इजाफा होना है. लोगों का कहना है कि रेलवे सविधाओं के बढ़ने और अमृत भारत योजना मे डीडवाना को शामिल करने से डीडवाना रेलवे स्टेशन का स्वरूप बदलेगा और सुविधाएँ बढ़ने से रेल यात्रियों को भी फायदा होगा.

ये भी पढ़ें- Chittorgarh News: पुलिस दफनाने गई लावारिस का शव, तो अचानक कब्रिस्तान पहुंचे परीजन

Trending news