लाडनूं नगरपालिका का अभियान, निराश्रित गोवशों को छोड़ा जा रहा गोशालाओं में
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1399128

लाडनूं नगरपालिका का अभियान, निराश्रित गोवशों को छोड़ा जा रहा गोशालाओं में

Ladnun: नगरपालिका क्षेत्र में घूम रही निराश्रित गायों को लेकर नगर पालिका प्रशासन गंभीर है. आए दिन होने वाले हादसों को देखते हुए इसको लेकर पालिका प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. 

नगरपालिका का अभियान

Ladnun: नगरपालिका क्षेत्र में घूम रही निराश्रित गायों को लेकर नगर पालिका प्रशासन गंभीर है. आए दिन होने वाले हादसों को देखते हुए इसको लेकर पालिका प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. इस दौरान लावारिस गायों को गोशालाओं में छोड़ा जा रहा है. जानकारी के अनुसार नगरपालिका क्षेत्र में बड़ी संख्या में लावारिस और निराश्रित गोवंश घूमती रहती है. टोलियों के साथ घूमने वाले इन गोवंशों के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. 

इस दौरान वाहन चालकों के अलावा इन बेजुबान मवेशियों को भी जान से हाथ धोना पड़ता है. बता दें कि नगरपालिका की तरफ से गोवशों को पकड़ने के लिए पालिका के महेंद्र जमादार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है. यह टीम पालिका क्षेत्र में पशु पिंजरा लेकर निकलती है, जो दिनभर इनको पकड़कर गोशालाओं में डालने का काम करती है. 

इस बारे में मंहेद्र जमादार ने बताया कि अधिकारियों के निर्देशानुसार निराश्रित गायों को पिंजरे से पकड़ कर खिंदास गौशाला में छोड़ी जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक करीब एक दर्जन से भी अधिक गोवंशों को भेजा जा चुका है. नगरपालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी और तहसीलदार डॉक्टर सुरेंद्र भास्कर की मॉनिटरिंग पर यह अभियान शुरू किया गया है. इस दौरान क्षेत्र में घूमने वाले निराश्रित गोवंशों को गोशालाओं में भेजा रहा है. 

यह भी पढ़ें - CM अशोक गहलोत का बड़ा सियासी बयान, 'तर्क से परे हैं मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते'

गौरतलब है कि नेशनल हाईवे सहित कस्बे के मुख्य मार्गों में निराश्रित गोवंशों के चलते आए दिन हादसें होते रहते है. कभी-कबार आपस में भिड़ जाने पर यह खुद भी घायल हो जाते है और महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को भी अपनी चपेट में ले लेते है. अभियान के तहत उपखंड अधिकारी के कार्यालय के आसपास घूमने वाले लावारिस गोवंशों को छोड़ने का कार्य फिलहाल जारी है. गौरतलब है कि सार्वजनिक स्थलों और मुख्य सड़कों पर घूमने वाले लावारिस गोवंशों को लेकर बार-बार अवगत करवाने के बाद प्रशासन ने सुध ली है. अधिकारियों ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा.

Reporter: Hanuman Tanwar

खबरें और भी हैं...

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग से पहले थरूर का बड़ा बयान कहा- बस पिच टेंपरिंग ना हो

राजस्थान: रात में गिरते तापमान से सर्दी का होने लगा अहसास, दिन में गर्मी का सितम जारी

धस रही जमीन, दरक रहीं दीवारें..अपने ही घर की छत के नीचे हर वक्त मौत का खतरा!

Trending news