Merta: छात्रसंघ चुनाव का परिणाम हुआ जारी, आयुषी लामरोड ने अध्यक्ष पद पर मारी बाजी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1322289

Merta: छात्रसंघ चुनाव का परिणाम हुआ जारी, आयुषी लामरोड ने अध्यक्ष पद पर मारी बाजी

छात्र राजनीति के लिए सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनाव का परिणाम जारी होने से पूर्व पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महाविद्यालय परिसर की 1 किलोमीटर परिधि तक परिंदे को भी पर जाने की इजाजत नहीं दी गई.

छात्रसंघ चुनाव का परिणाम हुआ जारी

Merta: छात्र राजनीति के लिए सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनाव का परिणाम जारी होने से पूर्व पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महाविद्यालय परिसर की 1 किलोमीटर परिधि तक परिंदे को भी पर जाने की इजाजत नहीं दी गई. शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर आयुषि लामरोड ने 4 मतों से जीत कर कब्जा किया है.

छात्रसंघ चुनावों की मतगणना को लेकर सवेरे से ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में उत्साह बना हुआ है. मतगणना सवेरे 10 बजे शुरू हुई लेकिन प्रत्याशी और समर्थक सवेरे से ही मतगणना स्थल के बाहर जुटने शुरू हो गए. कल राजकीय पीजी कॉलेज मेड़ता में 74.11 प्रतिशत मतदान के साथ ही छात्र नेताओं का भविष्य मतपेटियों में बंद हो गया.

यह भी पढ़ें - Rajasthan Student Union Election Result Live: किसके सिर सजेगा कैंपस किंग का ताज, आज होगा फैसला

जिसके बाद से ही परिणाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. मतगणना स्थल के बाहर सवेरे से ही भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा. मतगणना स्थल पर केवल प्रत्याशी और उनके एजेंट को ही जाने दिया गया. महाविद्यालय परिसर के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक नारेबाजी करते रहे. विजय प्रत्याशियों को कड़ी सुरक्षा के बीच उनके घर पहुंचाया गया.

जीते गए प्रत्याशियों के नाम

अध्यक्ष पद पर- आयुषी लामरोड
उपाध्यक्ष पद पर- पूजा देवी
संयुक्त सचिव पद पर- अशोक

इनके प्रत्याशियों बीच रही कड़ी टक्कर

अध्यक्ष के लिए प्रत्याशियों को मिले वोट

1. आयुषि लामरोड (निर्दलीय):- 338
2. विकास विश्नोई (एबीवीपी):- 159
3. प्रकाश (निर्दलीय):- 262
4. लीला बिशु (निर्दलीय):- 334
5. मनीष मेघवाल (निर्दलीय):- 253

उपाध्यक्ष के लिए प्रत्याशियों को मिले वोट
1. अशोक (निर्दलीय):- 342
2. पूजा देवी (निर्दलीय):- 513
3. विशाल गुर्जर (निर्दलीय):- 240

महासचिव पद पर अकरम (निर्दलीय) निर्विरोध विजयी

संयुक्त सचिव के लिए प्रत्याशियों को मिले वोट

1. सुनिल राव (निर्दलीय) :- 509
2. सुशील (निर्दलीय):- 569

राजकीय पीजी महाविद्यालय मेड़ता का छात्र संघ चुनाव परिणाम इस प्रकार रहा

कुल मतदाता विद्यार्थी : 1576
कुल मतदान : 1168
मतदान प्रतिशत : 74.11%

Reporter: Damodar Inaniya

नागौर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

Aaj Ka Rashifal : आज शनिवार को वृषभ और कुंभ को हो सकती है टेंशन, कन्या सेहत पर ध्यान दें

पायलट ने आजाद के इस्तीफे की टाइमिंग पर खड़े किए सवाल, यूं साधा निशाना

बारां में बाढ़ के बाद 42 गांव में पीने का पानी नहीं, 57 करोड़ की पेयजल योजना बर्बाद

Trending news