Merta: गांव से निकलने वाली सड़क गंदगी की बेहाल, आमजन परेशान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1228406

Merta: गांव से निकलने वाली सड़क गंदगी की बेहाल, आमजन परेशान

कस्बे के भैंसड़ा चौराहा पर फैला गंदा पानी और टूटी सड़क की स्थिति बहुत खराब है. इस रास्तें पर बारात एवं शवयात्रा का निकलना मुश्किल होता है.

Merta: गांव से निकलने वाली सड़क गंदगी की बेहाल, आमजन परेशान

Merta: कस्बे के भैंसड़ा चौराहा पर फैला गंदा पानी और टूटी सड़क की स्थिति बहुत खराब है. इस रास्तें पर बारात एवं शवयात्रा का निकलना मुश्किल होता है. शव यात्रा के दौरान निकलने वाले व्यक्तियों को भी इस कीचड़ के अंदर से होकर निकलना पड़ता है. 

बडायली सरपंच अभय सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई पाइप लाइन की गहराई कम होने की वजह से ऊपर बनी हुई सड़क और ब्लॉक भारी वाहनों के आवागमन की वजह से जल्दी टूट जाती हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से दो बार सड़क को दुरूस्त करवाया जा चुका है, लेकिन ओवर लोड बजरी भरे वाहन गुजरने की वजह से यह सड़क और नालियां टूटकर के क्षतिग्रस्त हो जाती है और यह नालियों का गंदा पानी सड़क पर आकर बहने लगता है. 

जोधपुर-नसीराबाद छावनी मार्ग
ये मार्ग जोधपुर-नसीराबाद छावनी मार्ग है, जिसके रास्तें में अजमेर, पुष्कर, थावला, रिया बड़ी, जसनगर, बोरून्दा, जैतारण, बिलाड़ा आदि बड़े शहर कस्बों का आवागन दिन भर चलता रहता है, जहां इस टूटी सड़क मार्ग से होकर तिर्थ क्षेत्र विख्यात भंवाल माता मंदिर, बाबा रामदेव मंदिर, भैसाद माता मंदिर खेजड़ला, मींराबाई-चारभूनाथ मंदिर मेड़ता, सच्चीयाय माता मंदिर, निलकंठ महादेव मंदिर जसनगर, पावन धाम जैतारण, झरना महादेव मंदिर चौकड़ी कलां, जाने वाले पैदल यात्रियों, राहगीरों एवं वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. 

सड़क पर फैली गंदगी से विभिन्न प्रकार की मौसमी बिमारियां फैलने कि अशंका बनी हुई है. सरकार ने करोड़ों रुपये लगाकर स्वच्छ भारत अभियान चलारही है कि गावं, ढाणी, कस्बा, शहर साफ और स्वच्छ सुन्दर हो, लेकिन टूटी सड़कों पर पानी भराव और गंदगी से निजात पाने के ओर कारगर कदम उठाने होंगे. पानी भराव की वजह से सड़क पर थोड़ी-थोड़ी दूर पर गंदा पानी के जमा होकर सड़क पर छोटे-छोटे टापू बन जाते हैं. 

यह भी पढे़ं- पिता के नाम बेटी का एक ऐसा ख़त, जिसे पढ़कर किसी भी बाप की आंखों में आंसू आ जाएं

सड़क पर जमा कीचड़ और गंदगी से मच्छरों की व्यापक भरमार हो जाती है, जिसके कारण कस्बेवासियों को खासकर रात में काफी परेशानी होती है.  मच्छरों की बढ़ती तादाद से लोगों के घरों में मच्छर भगाने के फामूर्ले भी नाकाम साबित हो रहे हैं. 

बडायली ग्रामवासियों को शादी-ब्याह के दिनों में बरात की निकासी को लेकर के चारभुजा मंदिर के सामने भैंसड़ा चौराहा की तरफ इसी रास्ते पर होकर गुजरना पड़ता है, जहां टूटी सड़क और गंदगी से अटे पड़े इस रास्ते के ऊपर से बारातियों को गंदगी के अंदर से होकर गुजरना पड़ता है. साथ हीं, किसी का स्वर्गवास होने पर शव यात्रा को भी इसी गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है, जहां शव यात्रा के दौरान इसी रास्ते पर निकलने वाली शव यात्रियों को इसी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है, जहा प्रशासन के प्रति ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है. 

बडायली से भंवाल ग्राम की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क चारभुजा मंदिर के सामने भैंसड़ा चौराहा पर लंबे समय से टूटी सड़क और गंदा पानी और कीचड़ का जमावड़ा लगा रहता है. भैंसड़ा चौराहा पर बनी सड़क और नालियां बार-बार टूट जाती है, जिसकी वजह से घरों का गंदा पानी नाला में ना जाकर के सड़क पर फैल जाता है. इससे आवागमन बाधित रहता है. वहीं, सड़क और गंदगी से राहगीरो एवं मोहल्लेवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. सड़क बार-बार टूटने की मुख्य वजह दिन भर भारी वाहनो का हैवी ट्रैफिक होता रहता है और सड़क टूट जाती है. जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बडायली के सरपंच ठाकुर अभय सिंह राठौड़ ने पी.डब्लयू.विभाग को सुचीत कर बताया कि पूरे विलेज पोर्षन के अंदर अगर सीसी सड़क बनती है तो इसका स्थाई समाधान हो सकता है. 

Reporter- Damodar Inaniya

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news