Makrana Vidhan Sabha Seat: मकराना विधानसभा सीट से दूसरे दिन भी किसी ने नहीं किया नामांकन, चुनाव पर्यवेक्षक ने ली बैठक
Advertisement

Makrana Vidhan Sabha Seat: मकराना विधानसभा सीट से दूसरे दिन भी किसी ने नहीं किया नामांकन, चुनाव पर्यवेक्षक ने ली बैठक

Makrana Vidhan Sabha: मकराना में विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे दिन भी मंगलवार को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है, रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि सोमवार को दो नामांकन पत्र लिए गए थे. जबकि मंगलवार को 11 जनों द्वारा नामांकन पत्र लिए गए हैं. अब तक कुल 13 नामांकन पत्र लिए जा चुके हैं.

Makrana Vidhan Sabha Seat: मकराना विधानसभा सीट से दूसरे दिन भी किसी ने नहीं किया नामांकन, चुनाव पर्यवेक्षक ने ली बैठक

Makrana Vidhan Sabha Seat: मकराना में विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे दिन भी मंगलवार को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है, वहीं पंचायत समिति सभागार में चुनाव पर्यवेक्षक अजहर जमाल ने स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों की एक आवश्यक बैठक ली है.

 मकराना में दूसरे दिन भी नामांकन दाखिल नहीं

रिटर्निंग अधिकारी जेपी बेरवा ने बताया कि सोमवार को दो नामांकन पत्र लिए गए थे. जबकि मंगलवार को 11 जनों द्वारा नामांकन पत्र लिए गए हैं. अब तक कुल 13 नामांकन पत्र लिए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों को संधारित करने का काम भी जारी हैं. जिसके लिए अगल से टीम बनाई गई हैं.

चुनाव पर्यवेक्षक ने चुनाव कमेटियों की ली बैठक 

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में निष्पक्ष व भय मुक्त मतदान के लिए दूसरी टीमों से भी लगातार अपडेट लिया जा रहा हैं. साथ ही मंगलवार को चुनाव पर्यवेक्षक अजहर जमाल ने पंचायत समिति सभागार में मकराना विधानसभा चुनाव कमेटियों की बैठक ली. जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

पर्यवेक्षक अजहर जमाल ने कहा कि किसी भी वाहन को बिना जांच के नहीं जाने दें. उन्होंने कहा कि शंका होने पर सरकारी वाहनों की भी जांच करें. वहीं एंबुलेंस खाली हो तो उसे जरूर रोके और मरीज हो तो रोककर पहले उसके जांच कर जल्दी रवाना करें.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद कई सीटों पर बदले उम्मीदवार

इस दौरान सहायक पर्यवेक्षक सुमेर सिंह सारण, रिटर्निंग अधिकारी जेपी बेरवा, मकराना पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह, तहसीलदार कृष्णा शर्मा, नगर परिषद आयुक्त उषा वर्मा सहित चुनाव कमेटियों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Trending news