Makrana: मकराना में मामला सुलझाने पहुंची पुलिस की वर्दी पर डाला हाथ, 3 लोग गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1423428

Makrana: मकराना में मामला सुलझाने पहुंची पुलिस की वर्दी पर डाला हाथ, 3 लोग गिरफ्तार

नागौर के मकराना उपखंड के ग्राम कालवा बड़ा में पुलिस के साथ ग्रामीणों ने की धक्का-मुक्की. पुलिसकर्मी वर्दी पर हाथ नहीं लगाने की हिदायत देते रहे, लेकिन आरोपियों ने गिरेबान पकड़ लिया.

पुलिस की गिरफ्त में ओरोपी

Makrana: नागौर के मकराना उपखंड के ग्राम कालवा बड़ा में रास्ते के विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों ने की धक्का-मुक्की. जिसके बाद पुलिस ने भी राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर तीन जनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बता दें कि कालवा गांव में बुधवार रात करीब 9:00 कुछ लोगों ने पुलिस के जवानों के साथ धक्का-मुक्की कर दी. पुलिस को रास्ता विवाद की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन एक पक्ष के लोग काफी आक्रोशित होकर पुलिस कर्मियों से उलझ गए. वहीं पुलिसकर्मी वर्दी पर हाथ नहीं लगाने की बात करते रहे, परंतु आरोपियों ने एक नहीं सुनी और मारपीट पर उतारू हो गए. जिसके बाद पूरे मामले में पुलिस ने रात में ही तीन लोगों को शांति भंग करने आरोप में गिरफ्तार किया.

जानकारी के अनुसार कालवा गांव में भारतीय सेना में महेंद्र सिंह और बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर तेजवीर सिंह पड़ोसी है. इनमें महेंद्र सिंह का पुत्र रामसिंह भी सेना में है, जिसकी 4 नवंबर को शादी है. महेंद्र सिंह ने बुधवार शाम को पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके पुत्र की शादी है. परंतु तेजवीर सिंह ने उनका रास्ता बंद कर दिया है, जिससे मेहमानों को घर पहुंचने में परेशानी हो रही है. सूचना पर हेड कांस्टेबल मोहम्मद सईद मय पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर आरोपियों को समझाने गए, लेकिन तेजवीर सिंह, रिसाल सिंह सहित आरोपी पक्ष के कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की. इस दौरान पुलिसकर्मी वर्दी पर हाथ नहीं लगाने की हिदायत देते रहे, लेकिन आरोपियों ने हेड कांस्टेबल मोहम्म सईद की वर्दी को पकड़ते हुए गिरेबान पकड़ लिया. इस पर पुलिस के जवानों ने तुरंत भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की और उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया. पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने एवं पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने का मामला दर्ज किया है. 

पुलिस ने तेजवीर सिंह पुत्र बोदू सिंह, रिसाल सिंह पुत्र तेजवीर सिंह, मोहन सिंह पुत्र मनोहर सिंह को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में आरोपी गणेश कंवर, सुमन कंवर व जोगेंद्र सिंह फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

Reporter - Hanuman Tanwar

खबरें और भी हैं...

Dev Uthani Ekadashi 2022: देवउठनी पर सावों की धूम, 50 करोड़ का होगा व्यापार, होंगी सात हजार शादियां

अलवर: लड़के के ताऊ ने मांगे 11 लाख और 11 सोने की अंगूठी, दुल्हन बोली- तू जा रे

अजमेर: हनुमान बेनीवाल के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही किन्नर सुशीला, वीडियो वायरल

Trending news