Ladnun Weather: मौसम का बदला मिजाज, कही राहत तो कही आफत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1228448

Ladnun Weather: मौसम का बदला मिजाज, कही राहत तो कही आफत

लाडनूं उपखंड क्षेत्र में मौसम के बदलते मिजाज से कही माहौल खुशनुमा बना तो कही लोग परेशान होते नजर आए. मंगलवार को रात से ही हो रही बारिश के चलते सुबह धूप ही नहीं निकली और कभी हल्की फुहारों तो कभी तेज बूंदों के साथ बारिश का दौर जारी रहा.

Ladnun Weather: मौसम का बदला मिजाज, कही राहत तो कही आफत

Ladnun: नागौर के लाडनूं उपखंड क्षेत्र में मौसम के बदलते मिजाज से कही माहौल खुशनुमा बना तो कही लोग परेशान होते नजर आए. मंगलवार को रात से ही हो रही बारिश के चलते सुबह धूप ही नहीं निकली और कभी हल्की फुहारों तो कभी तेज बूंदों के साथ बारिश का दौर जारी रहा.

हालांकि बारिश होने से गर्मी कम हुई और तापमान में गिरावट होने से आमजन ने राहत महसूस की. किसानों के चेहरे भी खिलखिलाए, लेकिन वही कुछ स्थानों पर अंधड़ के कारण पेड़ गिरने तो कही बारिश के कारण ट्रांसफार्मर जलने और जलभराव जैसी शिकायतें मिली, जिससे विद्युत कटौती के कारण आमजन परेशान होता नजर आया. 

हर बार की तरह मौसम खराब होंने पर सबसे अधिक विद्युत विभाग की व्यवस्था ही प्रभावित होती है. इसके चलते उपखंड के ग्राम हुडास में एक गाय के करंट लगने मौत हो गई. वहीं, कुछ गांवों में विद्युत आपूर्ति घंटों तक सुचारु नहीं होने से भी आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा. हुडास में विद्युत पोल गिरने और लाडनूं बस स्टैंड क्षेत्र में ट्रांसफार्मर जलने जैसी सूचनाएं भी मिली. 

जलभराव बना जी का जंजाल
मानसून की पहली बारिश में ही खुली प्रबंधन की पोल उपखंड के दर्जनभर गांवों में बारिश से जगह-जगह जलभराव आमजन परेशान हुआ. गौरतलब है कि सोमवार को ही समीक्षा बैठक में एसडीएम ने गांवों में व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए थे, लेकिन धरातल पर हालात अलग नजर आए. फिलहाल और अधिक समीक्षा कर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है. जल निकासी हेतु पंप पर्याप्त नहीं लगे होने से लाडनूं, निंबी, जोधा, गेनाना, जेसलान, हूडास, धोलिया, चुंडासरिया, सहित अन्य जगह घरों में पानी घुसा. 

सीवरेज के गड्ढों ने बढ़ा दी परेशानी
शहर में सीवरेज कार्य प्रगति पर होने के कारण न जाने कहा कब आपकी गाड़ी इस मौसम में शहर की कौनसी गली में धंस जाए. हद तो तब हो गई जब खुद ही खुद के गड्ढे में गिर गए. बस स्टैंड एसबीआई एटीएम के सामने सीवरेज का चेंबर लेकर जा रहा ट्रेक्टर सीवरेज द्वारा खोदी हुई सड़क में ही जा गिरा. इसी प्रकार सुबह पुलिस थाने के सामने भी एक पिकअप फंस गई. वहीं, गलियों में कीचड़ की समस्या ने भी खासा परेशान किया. 

घर पर गिरा नीम का पेड़
तेली रोड गली नंबर 20 में अंधड़ के कारण एक नीम का बड़ा पेड़ टूटकर सीधा घर पर गिर गया. इससे दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर नगरपालिका कर्मिक सहित आमजन एकत्रित हो गए. बस स्टैंड पर भी कीचड़ और जलभराव से सुखदेव आश्रम जैन मंदिर आवागमन में भी परेशानी हुई. 

Reporter- Hanuman Tanwar 

यह भी पढे़ं- पिता के नाम बेटी का एक ऐसा ख़त, जिसे पढ़कर किसी भी बाप की आंखों में आंसू आ जाएं

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news