लाडनूं में 12 जनवरी को निकलेगा विशाल पथ संचलन, तैयारी बैठक हुई संपन्न
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1477518

लाडनूं में 12 जनवरी को निकलेगा विशाल पथ संचलन, तैयारी बैठक हुई संपन्न

स्वामी जयंती के मौके पर आगामी 12 जनवरी को लाडनूं में विशाल पथ संचलन का आयोजन होगा. इसको लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. 

लाडनूं में 12 जनवरी को निकलेगा विशाल पथ संचलन, तैयारी बैठक हुई संपन्न

Ladnun: लाडनूं में स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले पथ संचलन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसको लेकर पोस्टर व कार्यक्रम गीत का विमोचन किया गया. आयोजित बैठक में पथ संचलन के कार्यक्रम को विराट रूप देने को लेकर चर्चा की गई.

जानकारी के अनुसार स्वामी विवेकांनद स्वामी जयंती के मौके पर आगामी 12 जनवरी को लाडनूं में विशाल पथ संचलन का आयोजन होगा. इसको लेकर आज एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बारे में लाडनूं खंड प्रचार प्रमुख शिवकरण रेगर ने बताया कि विवेकानंद जयंती के अवसर पर लाडनूं क्षेत्र मे हजारों की संख्या मे संघ की पूर्ण गणवेश मे विराट हिन्दू समाज की शक्ति का समागम होने वाला है. आदर्श विधा मंदिर में आयोजित बैठक में इसकी कार्य योजना बनाई गई. 

जिला प्रचारक अशोक विजय ने उपस्थित स्वयंसेवको को बताया कि 1925 से संघ रूपी गंगा का प्रवाह सम्पूर्ण देश मे चल रहा है. आज भारत की पुरे विश्व मे जय जयकार हो रही है इसके पीछे अनगिनित लोगो का त्याग है. संघ की 97 वर्षो की तपस्या के बाद आज फिर भारतीय संस्कृति का गौरव स्थापित हुआ है. उन्होंने कहा कि आज हिन्दू स्वाभिमान एवं संस्कारों को लेकर संघ के नेतृत्व में सम्पूर्ण देश खड़ा है. उन्होंने बताया कि आगामी 2025 मे संघ शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है. शताब्दी वर्ष के मौके पर सम्पूर्ण देश मे संघ प्रत्येक गांव स्तर तक पहुंचे. 

इसकी प्रभावी योजना भी बनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि आगामी 12 जनवरी को लाडनूं शहर एक विराट हिन्दू समाज की शक्ति का साक्षी बनेगा. तैयारी बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नागौर विभाग के विभाग कार्य वाहक महावीर प्रसाद आसोपा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डीडवाना जिले के जिला प्रचार अशोक विजय ने भी अपनी बात रखी.

जानकारी के लिए बता दे की बैठक में लाडनूं नगर को संघ की भौगोलिक रचना की दृष्टि से 6 बस्तीयों मे विभाजित किया है. इस दोरान इन 6 बस्तीयों मे पथ संचलन निकलेंगे. आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित बैठक के दोरान कार्यक्रम का पोस्टर व कार्यक्रम गीत का विमोचन हुआ. इस मौके पर शहर के सैंकड़ो प्रबुद्ध जन युवा शक्ति उपस्थित रही.

Reporter-Damodar Inaniya

 

खबरें और भी हैं...

राजस्थान सरकार के मंत्री सालेह मोहम्मद का अश्लील वीडियो वायरल, जानिए कैसे लीक हुआ ये Video

राजू ठेठ की हत्या के बाद गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड लेडी डॉन अनुराधा की धमकी, मेरे परिवार को हाथ लगाया तो...

अरे ये क्या: जालीदार कपड़े में लिपटा Urfi Javed का बोल्ड बदन, यूजर्स ने की नागराज से तुलना

 

Trending news