Ladnun : दशहरे पर विशाल मेला, मेला समिति की बैठक में तैयारियों को दिया गया अंतिम रुप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1379417

Ladnun : दशहरे पर विशाल मेला, मेला समिति की बैठक में तैयारियों को दिया गया अंतिम रुप

नगरपालिका की तरफ से मेला मेदान में फैली हुई कंटीली झाड़ियों को जेसीबी की सहायता से हटवाये जाने और मेला मैदान की साफ-सफाई समेत कई कार्य करवाये जा रहे है.

Ladnun : दशहरे पर विशाल मेला, मेला समिति की बैठक में तैयारियों को दिया गया अंतिम रुप

Ladnun : राजस्थान के लाडनूं नगर में दशहरा मेला के विशाल आयोजन को लेकर दशहरा मेला समिति की एक अहम बैठक रविवार को भगवान सीताराम जी के मंदिर में सम्पन्न हुई. समिति ने मेला तैयारीयों की समीक्षा की गई और व्यवस्थाओं को लेकर चल रही सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया.

नागौर में दशहरा समिति की तरफ से करंट बालाजी मंदिर के पास दशहरा मेला मैदान में दशहरा मेला का भव्य आयोजन विजयादशमी 5 अक्टूबर यानि की कल होगा. यहां कुशल कारीगरों के  35 फुट से अधिक ऊंचा रावण का पुतला बनाया जा रहा है, जो लगभग पूरा हो चुका है.

नगरपालिका की तरफ से मेला मेदान में फैली हुई कंटीली झाड़ियों को जेसीबी की सहायता से हटवाये जाने और मेला मैदान की साफ-सफाई समेत कई कार्य करवाये जा रहे है. मैदान में स्थित चबूतरा, गटा की मरम्मत और सफेदी के कार्य मेला समिति करा रही है. मेले में कार्यक्रम के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पारम्परिक मारवाड़ी अंदाज में स्वागत सम्मान किया जायेगा.

कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय चेनरूप बछराज नाहटा स्मृति सम्मान इस बार समाजसेवी रामनिवास पटेल को दिया जाकर सम्मानित किया जायेगा. मेला मैदान में राम लक्ष्मण और हनुमान के पात्रों का भव्य तरीके मैदान में आगमन होगा और राम-लक्ष्मण, हनुमान का रावण से युद्ध के जीवन्त दृष्य देखनें को मिलेंगे. उसके बाद सोने की लंका तथा रावण का दहन किया जायेगा.

लंका दहन के बाद आकाशीय और जमीनी आतिशबाजी का लगातार शानदार प्रदर्शन सोरगरों से करवाया जायेगा. अभिनय करने वाले पात्र, साज-सज्जा, घोड़े-घोड़ीयां, बैण्ड-बाजा, लाईटिंग, टेंट, कुर्सीयां, माईक, मंच संचालन, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, यातायात, पार्किंग, चंदा संग्रहण आदि विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व में दी गई जिम्मेदारियों की आज समीक्षा की गई. दशहरा मेला के दौरान पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य सफेद वस्त्रों में समिति के बैज लगाये हुए मुस्तैद रहेंगे. 

बैठक की अध्यक्षता ललित वर्मा ने की. इस मौके पर सुशील पीपलवा, अभयनारायण शर्मा, नरपतसिंह गौड़, विजयकुमार भोजक, वेदप्रकाश आर्य, डॉ. वीरेन्द्र भाटी, पदमकुमार अग्रवाल, जयसिंह चौहान, सीताराम टेलर, चांदकपूर सेठी, रमेशसिंह राठौड़, सुबोध आर्य, मनोज भटनागर, निर्मल सोनी, श्यामसुन्दर अग्रवाल, बजरंगदास आदि मौजूद रहे.

रिपोर्टर- दामोदर ईनाणियां

Trending news