लाडनूं में अणुव्रत सप्ताह का सौहार्द दिवस के साथ हुआ शुभारंभ, ये लोग रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1368705

लाडनूं में अणुव्रत सप्ताह का सौहार्द दिवस के साथ हुआ शुभारंभ, ये लोग रहे मौजूद

लाडनूं अणुव्रत समिति के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का शुभारंभ आज सोमवार को ऋषभ द्वार में सांप्रदायिक सौहार्द दिवस के रूप में हुआ. 

सौहार्द दिवस के साथ हुआ शुभारंभ

Ladnun: नागौर जिले के लाडनूं अणुव्रत समिति के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का शुभारंभ आज सोमवार को ऋषभ द्वार में सांप्रदायिक सौहार्द दिवस के रूप में हुआ. इस अवसर पर साध्वी प्रबलयशा ने अणुव्रत आन्दोलन को विश्व शान्ति और मानव जाति के नैतिक उत्थान के लिये आचार्य तुलसी की महान देन बताया. आचार्य तुलसी समन्वय के सूत्रधार थे. पंथ और ग्रंथ से उपर उठकर मानवता के लिये कार्य किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चीफ शहरकाजी मोहम्मद मदनी ने भारतीय संस्कृति में अनेकता में एकता का जिक्र करते हुए इसे सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बताया. उन्होंने कहा कि अणुव्रत मानव धर्म है. 

यह भी पढे़ं- Navratri 2022: नवरात्रि में पाना चाहते हैं मां लक्ष्मी की कृपा तो इन 14 वास्तु टिप्स का जरूर रखें ध्यान, घर में होगी धनवर्षा

इस पर चलकर इंसानियत का पालन किया जा सकता है. अणुव्रत समिति के संरक्षक प्रोफेसर आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि सभी धर्म मानव धर्म के सिद्धांत पर चलने की प्रेरणा देते हैं. उन्होंने कहा कि अणुव्रत आंदोलन से प्रत्येक व्यक्ति जुड़कर मानव धर्म के प्रति संकल्पित हो सकता है. 

कार्यक्रम का संयोजन करते हुए समिति के मंत्री डॉ. वीरेंद्र भाटी मंगल ने अणुव्रत समिति की गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि आचार्य तुलसी द्वारा 1949 में स्थापित अणुव्रत आन्दोलन के माध्यम से आज देश भर की अणुव्रत समितियां पूरे देश में अणुव्रत सप्ताह सफलतापूर्वक मना रही है.

इस मौके पर तेरापंथी सभा के मंत्री महेंद्र बाफना, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह खटेड़, ओम प्रकाश दूगड, आरके जैन, शिवशंकर बोहरा, प्रकाश सुराणा, अब्दुल हमीद मोयल, अंजना शर्मा, रेनू कोचर, राजश्री भूतोड़िया, राजश्री कोचर, प्रेम बैद, अनीता चौरड़िया, राज देवी सिंघी, कमला देवी सुराणा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीत के साथ हुआ. आभार ज्ञापन अणुव्रत समिति के अध्यक्ष शांतिलाल बैद ने व्यक्त किया.

Reporter: Damodar Inaniya

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर

Navratri 2022: 26 सितंबर को हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें शारदीय नवरात्रि की घटस्थापना मुहूर्त

Chanakya Niti: सावधान रहें, दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे लोग, भूलकर भी न मांगे इनसे मदद

 

Trending news