नागौर जिले के लाडनूं में कार्यरत 15 चिकित्सा कर्मियों को एक साथ एपीओ करने के आदेश जारी कर दिये गए. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश से भारी विरोध पैदा होने लगा है.
Trending Photos
Ladnun: नागौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में एक तरफ जहां जिले में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर लाडनूं को सम्मानित किया गया, वहीं दूसरी तरफ विभाग की ओर से यहां कार्यरत 15 चिकित्सा कर्मियों को एक साथ एपीओ करने के आदेश जारी कर दिये गए. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश से भारी विरोध पैदा होने लगा है. इन आदेशों के अनुसार एएनएम सविता रंगण, मेनका खेदड़ दताऊ, सुनिता कुमारी इन्द्रपुरा, संजू बसेरा तंवरा, बबीता कुमारी बीसीएमओ लाडनूं, नीतू मीणा भिडासरी, अंजू खंगार, नीलम देवी नन्दवाण, नीलम लोढ़सर, रीनू कुमारी गिरधारीपुरा, पूजा कुमारी, मनीता पायली, मीनाक्षी मोडियावट उप स्वास्थ्य केन्द्र से जयपुर मुख्यालय पर एपीओ के आदेश किये हैं.
इसी तरह राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक देवाराम सींवर को भी एपीओ के आदेश जारी हुए हैं. हालांकि इस आदेश में एपीओ करने का कारण स्पष्ट नहीं है,
चिकित्सालय में कार्यरत देवाराम सीवर चिकित्सालय में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के साथ ही सामाजिक सरोकार से भी जुड़े रहे हैं. उन्होंने सैंकड़ों दुर्लभ पौधे लगाकर अस्पताल परिसर में शानदार बगीचा तैयार किया, वहीं मूक पक्षियों के लिए दाना-पानी उपलब्ध करवाने के लिए भी सैकड़ों विशेष परिंडे लगाकर नियमित उनमें दाना-पानी डालने और बगीचे के रखरखाव की व्यवस्था में भी नियमित श्रम करते रहे हैं.
राजकीय चिकित्सालय में संचालित ब्लड बैंक में भी सींवर का विशेष योगदान सदैव रहा है. रक्त की आवश्यकता होने पर स्थानीय युवाओं को प्रेरित करके समय-समय पर रक्तदान करवाने में सींवर ने महत्ती भूमिका निभाई है. ऐसे कर्मचारी को एपीओ किए जाने का जनप्रतिनिधियों ने भी विरोध किया है. लाडनूं से जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्यों सहित पालिकाध्यक्ष, प्रतिपक्ष नेता और पूर्व विधायक ने भी क्षेत्र में कार्यरत चिकित्सा-कर्मियों को अचानक और अकारण एपीओ किये जाने का विरोध किया है.
साथ ही क्षेत्र में कार्यरत सात कर्मचारियों का स्थानान्तरण भी किया गया है. जिसमें सीनियर नर्सिंग आफिसर राजेन्द्र कुमार ढ़ाका को पीएचसी बल्दू से पीएमओ लाडनूं, एएनएम अनिता कुमारी को बल्दू से तिलोटी, कमला कुमार बल्दू से नन्दवाण, हेमलता भट्ट को गेनाणा से दत्ताऊ, रेखा को लाडनूं से इन्द्रपुरा, कल्पना कुड़ी को बनवासा से ध्यावा लगाया गया है. वहीं, रेडियोग्राफर अजय कुमार को निम्बीजोधां से परबतसर स्थानान्तरित किया गया है.
इनका कहना है-
"एक दर्जन से अधिक चिकित्साकर्मियों को एपीओ करने का निर्णय न्याय संगत नहीं हैं. देवाराम सींवर की स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा सामाजिक सरोकार भी महत्त्वपूर्ण हैं. ऐसे कर्मठ कार्यकर्ता को एपीओ किया जाना न्याय संगत नहीं है. विभाग को अपने फैसले पर पुनचिंतन करना होगा"
जयराम बुरड़क, जिला परिषद सदस्य ने कहा कि "चिकित्सा विभाग की ओर से एक साथ 15 चिकित्सा कर्मियों को एपीओ किया जाने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया है. यदि इन चिकित्साकर्मियों के कार्य में असंतोष पाया गया है, तो यह निर्णय सही है, लेकिन देवाराम सींवर से मैं व्यक्तिगत रूप से परिचित हूं, उनके कार्य पर संदेह नहीं किया जा सकता उनको एपीओ किया जाना शुभसंकेत नहीं है."
ये भी पढ़ें- फर्जी कागजों से 7 बार में 80 लाख रुपये का उठाया लोन, चाचा-भतीजे की जोड़ी गिरफ्तार
हनुमानाराम कासणियां, प्रधान ने कहा कि "यहां बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं संचालित होने, अस्पताल व बीसीएमओ कार्यालय को श्रेष्ठ कार्य करने और विशेष उपलब्धियों के लिए जिला स्तर पर हाल ही में पुरस्कृत भी किया जा चुका. कर्मचारी देवाराम सिंवर को भी उनके कार्यों के लिए जिला स्तर पर सम्मानित किया जा चुका. इन सबको यहां से किसी भी तरह से बिना उचित कारण हटाया जाना व्यवस्था का दुरुपयोग ही कहा जाएगा. इन आदेशों को वापस नहीं लिए जाने पर लोग गुस्सा कर आंदोलन पर उतर सकते हैं."
Reporter- Hanuman Tanwar
ताजा खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें