Rajasthan Loksabha Chunav Date: शेखावटी में 19 अप्रैल को होगा मतदान, 27 मार्च तक भरेगा पर्चा, जानें पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2160399

Rajasthan Loksabha Chunav Date: शेखावटी में 19 अप्रैल को होगा मतदान, 27 मार्च तक भरेगा पर्चा, जानें पूरा शेड्यूल

Rajasthan lok sabha chunav 2024 dates: राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा शनिवार को हो गई है.

Rajasthan Loksabha Chunav Date: शेखावटी में 19 अप्रैल को होगा मतदान, 27 मार्च तक भरेगा पर्चा, जानें पूरा शेड्यूल

Rajasthan lok sabha chunav 2024 dates: राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा शनिवार को हो गई है. मरुधरा में दो चरणामें सभी 25 सीटों पर चुनाव होगा. पहला चरण में 12 सीटों पर मतदान होगा और शेष 13 सीटों पर दूसरे चरण में चुनाव होना है. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Chunav Date Live: राजस्थान में दो फेस में होंगे मतदान, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

चुनाव आयोग की लोकसभा चुनावों को लेकर तारीखों की घोषणा की जा चुकी है. इसकी  के साथ ही झुंझुनूं जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. एडीएम रामरतन सौंकरिया ने इसे लेकर बताया कि पूर्व में ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. लेकिन आगामी 72 घंटे आचार संहिता की पूरी तरह पालना करवाने के लिए महत्वपूर्ण होंगे. पूर्व में गठित सभी टीमों को सक्रिय कर दिया गया है. 

वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अदिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है. उन्होंने आगे  बताया कि झुंझुनूं में लोकसभा चुनावों के लिए 20 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जो 27 मार्च तक चलेगा.

 वहीं 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 30 मार्च तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे. वहीं 19 अप्रेल को मतदान होगा. मतदान के करीब डेढ़ महीने बाद चार जून 2024 को मतगणना होगी. उन्होंने कहा कि निष्पक्षता, पारदर्शिता और आचार संहिता की पालना करवाते हुए झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में चुनाव करवाए जाएंगे.

Trending news